शक्ति प्राप्ति साधना महोत्सव में श्रद्धालु हुए दीक्षित
शक्ति प्राप्ति साधना महोत्सव में श्रद्धालु हुए दीक्षित फोटो संख्या- 10परिचय- सत्संग में पहुंचे श्रद्धालु दरभंगा : राम जानकी पुरूषोत्तम शक्ति प्राप्ति साधना महोत्सव का आयोजन शनिवार को लनामिवि के राज मैदान में हुआ. इसमें कैलाश चंद्र श्रीमाली ने पहुंचे दर्जनों श्रद्धालुओं को शक्ति पात दीक्षा दी. मौके पर उनके प्रवचन को सुनने के लिए […]
शक्ति प्राप्ति साधना महोत्सव में श्रद्धालु हुए दीक्षित फोटो संख्या- 10परिचय- सत्संग में पहुंचे श्रद्धालु दरभंगा : राम जानकी पुरूषोत्तम शक्ति प्राप्ति साधना महोत्सव का आयोजन शनिवार को लनामिवि के राज मैदान में हुआ. इसमें कैलाश चंद्र श्रीमाली ने पहुंचे दर्जनों श्रद्धालुओं को शक्ति पात दीक्षा दी. मौके पर उनके प्रवचन को सुनने के लिए सैंकड़ों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. इसके लिए बने भव्य पंडाल पूरी तरह श्रद्धालुओं से पटे पड़े थे. स्वामी निखिलेश्वरानंदजी महाराज की छत्रछाया में गुरु-शिष्य की अनमोल परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री माली जी ने सनातन धर्म पर प्रवचन देते हुए कहा कि अगर हम अपनी परंपरा को बचाये रख सके तभी हमारी संस्कृति सुरक्षित रह पायेगी. हम अपने पूर्वजों की थाती को अक्षुण्ण बनाये रखने में सफल हो सकेंगे.