बैंक की सुरक्षा को ले लिया जायजा
बैंक की सुरक्षा को ले लिया जायजा सिंहवाड़ा: थाना क्षेत्ऱ के सिमरी, माधोपुर बनौली के बैंको पर शनिवार को थानाध्यक्ष राजन कुमार ने वहां के शाखा प्रबंधकाें से चौकीदार, बैंक गार्ड, सीसी टीवी कैमरा व अलार्म के बारे मे आवश्यक जानकारी प्राप्त की. साथ ही थाने से लेकर पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर बैंक शाखा […]
बैंक की सुरक्षा को ले लिया जायजा सिंहवाड़ा: थाना क्षेत्ऱ के सिमरी, माधोपुर बनौली के बैंको पर शनिवार को थानाध्यक्ष राजन कुमार ने वहां के शाखा प्रबंधकाें से चौकीदार, बैंक गार्ड, सीसी टीवी कैमरा व अलार्म के बारे मे आवश्यक जानकारी प्राप्त की. साथ ही थाने से लेकर पुलिस पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर बैंक शाखा पर अंकित करने तथा किसी भी घटना की तुरंत जानकारी देने को कहा.