सड़क हादसे में दूसरे की भी मौत

सड़क हादसे में दूसरे की भी मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ासिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी एलआईसी अभिकर्ता उमेश मिश्र के पुत्र राघवेन्द्र मिश्र (33) की मृत्यु इलाज के क्रम मे शनिवार की सुबह पीएमसीएच मे हो गयी. इसकी सूचना जब मृतक के परिजनों को मिली तो पूरे लालपुर एवं कलिगांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:42 PM

सड़क हादसे में दूसरे की भी मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ासिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी एलआईसी अभिकर्ता उमेश मिश्र के पुत्र राघवेन्द्र मिश्र (33) की मृत्यु इलाज के क्रम मे शनिवार की सुबह पीएमसीएच मे हो गयी. इसकी सूचना जब मृतक के परिजनों को मिली तो पूरे लालपुर एवं कलिगांव में कोहराम मच गया. ज्ञात हो कि गत 30 नबम्बर की रात वह समस्तीपुर के द्वारिकापुर गांव से फलदान की रस्म अदा कर अपने घर लौट रहे थे कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर अतरबेल चौक के निकट अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी थी, जिसमें कलिगांव निवासी सीए रमण कुमार झा की मुत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी थी. वहीं राघवेन्द्र मिश्र मृतक रमण कुमार झा के चचेरे बहनोइ थे, उनके साथ पुलिसकर्मी सहित 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. छह दिन के बाद राघवेन्द्र ने शंनिवार की सुबह अंतिम सांस ल.

Next Article

Exit mobile version