भाजयुमो ने किया नगर विधायक का अभिनंदन

भाजयुमो ने किया नगर विधायक का अभिनंदन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्या- 06परिचय- अभिनंदन समारोह में बोलते विधायक संजय सरावगी दरभंगा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की लहेरियासराय नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चौथी बार विधायक बने संजय सरावगी का अभिनंदन किया. वार्ड संख्या 45 के बलभद्रपुर नवटोल में गोपाल कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 10:21 PM

भाजयुमो ने किया नगर विधायक का अभिनंदन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो संख्या- 06परिचय- अभिनंदन समारोह में बोलते विधायक संजय सरावगी दरभंगा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की लहेरियासराय नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चौथी बार विधायक बने संजय सरावगी का अभिनंदन किया. वार्ड संख्या 45 के बलभद्रपुर नवटोल में गोपाल कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में परंपरानुरूप उनका अभिनंदन किया गया. मौके पर भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ ही दीप प्रज्वलन के संग समारोह का उद्घाटन हुआ. मौके पर नगर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि दरअसल यह सम्मान क्षेत्रवासियों का है. उन्होंने कहा कि परती जमीन पर कर लिये जाने के प्रदेश सरकार के मामले को वे विधानसभा में उठायेंगे. उन्होंने सूबे की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शहर में सॉफ्टवेयर आइटी पार्क निर्माण का निर्णय लिया गया. लेकिन इसके लिए अभी तक जमीन उपलब्ध प्रदेश की सरकार ने नहीं करायी है. तारा मंडल निर्माण के साथ ही शहरी क्षेत्र के विकास से संबंधित अन्य मामलों व समस्याओं के निदान के लिए वे सरकार को बाध्य करेंगे. पंकज झा के संचालन में लहेरियासराय नगर भाजपा अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, महेंद्र झा, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रेखा झा, प्रमोद झा, रविंद्र झा, रामनरेश झा आदि ने भी विचार रखे. समारोह में मुहल्ले के दर्जनों लोग मौजूद थे. इसमें राम सिंह, राजीव कुमार झा, आशुतोष झा, माधव झा, गौरव तिवारी, सौरभ शेखर श्रीवास्तव आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version