\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजन जागृति से ही शक्षिा का विकास

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजन जागृति से ही शिक्षा का विकास \\\\टं३३ी१त्र/रकार्यशाला संपन्नफोटो- 21परिचय- कार्यशाला क ो संबोधित करते मो. अखलाककेवटी : प्रख्ंाड के रनवे गंाव में रौशनी एजुकेशन वेल्फेयर एंड ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला जिला समन्वयक सचिन सिंह राणा की अध्यक्षता में रविवार को हुई. कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिष्ज्ञद लोक कार्यसमिति के अध्यक्ष मो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 10:21 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रजन जागृति से ही शिक्षा का विकास \\\\टं३३ी१त्र/रकार्यशाला संपन्नफोटो- 21परिचय- कार्यशाला क ो संबोधित करते मो. अखलाककेवटी : प्रख्ंाड के रनवे गंाव में रौशनी एजुकेशन वेल्फेयर एंड ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला जिला समन्वयक सचिन सिंह राणा की अध्यक्षता में रविवार को हुई. कार्यशाला का उद्घाटन जिला परिष्ज्ञद लोक कार्यसमिति के अध्यक्ष मो. अखलाक ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए मो. अखलाक ने शिक्षा पोषक एवं पोशाक के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को हर संभव प्रयास कर पोशाक में ही विद्यालय , आंगनबाड़ी केंद्रों पर अपने बच्चें को भेजें. वहीं जिला समन्वयक सचिन सिंह राणा ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत जन जन तक जागरुकता फैलाने, समाज में निर्धन वर्ग के 14 वर्ष से 60 वर्ष के लोगों को आधार कार्ड के रहने पर एनडीएलएम की ओर से घर घर जाकर नि: शुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिये जाने पर प्रकाश डाला. अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्त्ताओं क ो प्राथमिकता ्रदिया जायेगा. कार्यशाला में मुखिया प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार झा, रंजू कुमारी, राजीव कुमार, मुरारी पटेल, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version