\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंविदा कर्मियों की सूची सौंपने का नर्णिय
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंविदा कर्मियों की सूची सौंपने का निर्णय \\\\टं३३ी१त्र/रकार्यक्रम समन्वयक संघ की बैठक आयोजितफोटो-19परिचय- बैठक में शामिल लोगसदर, दरभंगा : साक्षर भारत के प्रख्ंाड कार्यक्रम समन्वयक संघ की ओर से रविवार को बीआरसी परिसर के कर्मशाला भवन में बैठक हुई. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष नीलांबर यादव की अध्यक्षता में चली इस बैठक में कई एजेंडों पर […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसंविदा कर्मियों की सूची सौंपने का निर्णय \\\\टं३३ी१त्र/रकार्यक्रम समन्वयक संघ की बैठक आयोजितफोटो-19परिचय- बैठक में शामिल लोगसदर, दरभंगा : साक्षर भारत के प्रख्ंाड कार्यक्रम समन्वयक संघ की ओर से रविवार को बीआरसी परिसर के कर्मशाला भवन में बैठक हुई. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष नीलांबर यादव की अध्यक्षता में चली इस बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने प्रख्ंाड लोक शिक्षा समितियों का कार्यालय व्यय अद्यतन किये जाने, संविदा कर्मियों की सूची अविलंब जनशिक्षा निदेशक को भेजने एवं निदेशालय के पत्रांक 148 दिनांक 17 अगस्त 15 को लागू कर गृह प्रखंड के के आरपी को जबावदेही दिये जाने की मांग की गयी. वहीं संघ के सदस्यों ने सरकार के गाइड लाइन के अनुुरुप राशि का हस्तांतरण कर कार्यक्रम संचालित किये जाने की भी चर्चा की. इस दौरान राज्य स्तर पर शिक्षामंत्री एवं वित्तमंत्री का अभिनंदन समारोह आयोजित किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. मौके पर विभिन्न जिला से आये समन्वयकों ने भी अपने अपने विचार रखे. बैठक में उपाध्यक्ष जयकृष्ण दत्त, महासचिव उपेंद्र यादव, सचिव श्रवण कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार राम सहित राम कृपाल यादव, हरिमोहन, मोहन जी दास, गणेश यादव, अरुण कुमार, राममिलन, सरिता झा, राधा कुमारी एवं काफी संख्या में दरभंगा, समस्तीपुर एव मधुबनी जिला के केआरपी शामिल थे.