30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीज वितरण में मनमानी का आरोप

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीज वितरण में मनमानी का आरोप \\\\टं३३ी१त्र/रअनुदान राशि पर देने का है प्रावधान बेनीपुर : सरकारी बीज वितरक एजेंसी की मनमर्जी के अनुसार किसानों से लिया जा रहा है. जीरो टीलेज गेहूं बीज का किट का मूल्य एवं दिया जा रहा है सामान. सूत्रों के अनुसार जीरो टीलेज विधि से गेहूं की खेती के लिए […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीज वितरण में मनमानी का आरोप \\\\टं३३ी१त्र/रअनुदान राशि पर देने का है प्रावधान बेनीपुर : सरकारी बीज वितरक एजेंसी की मनमर्जी के अनुसार किसानों से लिया जा रहा है. जीरो टीलेज गेहूं बीज का किट का मूल्य एवं दिया जा रहा है सामान. सूत्रों के अनुसार जीरो टीलेज विधि से गेहूं की खेती के लिए सरकार के द्वारा प्रोत्साहन के रूप में बीज एवं किट शत-प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. पर प्रावधान के तहत विभाग द्वारा तत्काल उसका निर्धारित राशि लेकर किसानों को बीज उपलब्ध करवाने का आदेश बीज एजेंसी को दिया गया है. जो राशि बाद में शत-प्रतिशत किसानों के खातों में आरटीजीएस कर दिया जायेगा. बीज विक्रेताओं द्वारा हर प्रखंड में अलग-अलग दर पर अपने मन मुताबिक किट दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बेनीपुर में 2020 तो मनीगाछी प्रखंड में 2680 रुपये लिया जा रहा है. इतना ही नहीं, विक्रेताओं द्वारा किट में भी मनमानी किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार बेनीपुर में ओम इंटरप्राइजेज द्वारा 2020 रुपये में 1280 रुपये का 40 किलो बीज, कारबेंडाजीन 50 ग्राम, 30 रुपया में क्लोरोफेली फोर्स 100 एमएल, 40 रुपये में मेटस्लफ्यूरौन मिथाइल 500 एमएल-470 एवं बोरन दो किलो 200 रुपये में दिया जा रहा है. वहीं मनीगाछी प्रखंड में बीज 40 किलो 1272 कारबेंडाजीन 50 ग्राम 50 रुपया, क्लोरोपोली फोर्स 100 एमएल 50 रुपये, मेरास्लफ्येरौन मिथाइल 500 एमएल 510 रुपये तथा बोरन का मूल्य बेनीपुर की तरह यथावत रखा गया है. जबकि मेइक्रोन्यूट्रेट का मूल्य अलग से 598 रुपये लेकर मेसर्स शिव ट्रेडर्स दरभंगा द्वारा दिया जा रहा है. किसानों का कहना है कि एक ही किट जो पूरे जिला के लिए जिला से भेजा जाता है तो यह भेद भाव क्यों मूल्य एवं सामानों दोनों में अंतर क्यों आ रहा है. यदि बेनीपुर में जैविक खाद को हटाकर मूल्य कम कर दिया गया तो क्या सरकार का जो उद्देश्य है, उसका सही अनुपालन हुआ. इस संबंध में पूछनें पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में एक समान मूल्य पर किट देने तथा सामान्य मूल्य लेने का प्रावधान है. इसकी जानकारी सभी बीएओ एवं बीज वितरक को दिया गया है. यदि इस तरह की भेदभाव हुआ है तो उसका पता लगाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels