\\\\टं३३ी१त्र/ू/रतीर से घायल हुआ जोगिंदर
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रतीर से घायल हुआ जोगिंदर \\\\टं३३ी१त्र/रऑपरेशन कर निकाला गया तीर फोटो संख्या- 12परिचय-डीएमसीएच में इलाजरत तीर से घायल दरभंगा : सुपौल जिला के जदिया थाना के बिलवाहा गांव निवासी जोगिंदर यादव (63) रविवार को तीर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. तीर गले के बीच […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रतीर से घायल हुआ जोगिंदर \\\\टं३३ी१त्र/रऑपरेशन कर निकाला गया तीर फोटो संख्या- 12परिचय-डीएमसीएच में इलाजरत तीर से घायल दरभंगा : सुपौल जिला के जदिया थाना के बिलवाहा गांव निवासी जोगिंदर यादव (63) रविवार को तीर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. तीर गले के बीच लगा है. डॉक्टरों को घायल के गले से तीर निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ा. परिजनों ने बतायाा कि जोगिंदर यादव अपने खेत में गेहूं की बोआई कर रहा था. उसी दौरान गाछी से तीर चली. जोगिंदर जान बचाने के लिए भागने लगा. उधर से 30 से 35 की संख्या में लोग परंपरागत अस्त्र-शस्त्र लेकर दौड़े. इसके दौरान एक तीर जोगिंदर के गले में लग गया. इसके बावजूद जोगिंदर ने भागकर जान बचायी.