\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसतह पर आ रही राजद सुप्रीमो से नाराजगी
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसतह पर आ रही राजद सुप्रीमो से नाराजगी \\\\टं३३ी१त्र/रपूर्व जिप अध्यक्ष ने दिया पार्टी बदलने का संकेतअलीनगर : पूर्व जिप अध्यक्ष सह राजद नेता सफी अहमद ने आगामी 15 दिसंबर को अलीनगर के प्रतिनिधि भवन में संपन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक बुलायी है. इसमेंे वे राजद की प्रखंड इकाई को जदयू में पहुंचा सकते […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसतह पर आ रही राजद सुप्रीमो से नाराजगी \\\\टं३३ी१त्र/रपूर्व जिप अध्यक्ष ने दिया पार्टी बदलने का संकेतअलीनगर : पूर्व जिप अध्यक्ष सह राजद नेता सफी अहमद ने आगामी 15 दिसंबर को अलीनगर के प्रतिनिधि भवन में संपन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक बुलायी है. इसमेंे वे राजद की प्रखंड इकाई को जदयू में पहुंचा सकते हैं. ऐसा संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद अबतक परिवारवाद के चक्कर में है. पार्टी में कई वरिष्ठ नेता को इस वजह से मंत्रीमंडल के गठन में सम्मानजनक मंत्रालय नहीं दिया गया. खासकर अल्पसंख्यक नेता व कार्यकर्त्ता इससे आहत हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी बदला लेना ही बेहतर होगा. महागठबंधन के साथ हम पार्टी बदनाम रहेंगे. इस मौके पर जदयू के पूर्व प्रख्ंाड अध्यक्ष बदरे आलम मुन्ना, पूर्व प्रमुख सह जदयू नेता मो. सेराजुद्दीन आदि भी मौजूद थी.