\\\\टं३३ी१त्र/ू/रफिर काटी गयी 8 घरों की बिजली
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रफिर काटी गयी 8 घरों की बिजली \\\\टं३३ी१त्र/रकमतौल: जाले विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के अंतर्गत लगातार दूसरे दिन बकायेदारों का कनेक्शन काटने का क्र म जारी रहा. रविवार को बिजली जलाने और बिल का भुगतान नहीं करने वाले आठ उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन काट दिया गया. बता दें, इससे पहले शनिवार को दो दर्जन से […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रफिर काटी गयी 8 घरों की बिजली \\\\टं३३ी१त्र/रकमतौल: जाले विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के अंतर्गत लगातार दूसरे दिन बकायेदारों का कनेक्शन काटने का क्र म जारी रहा. रविवार को बिजली जलाने और बिल का भुगतान नहीं करने वाले आठ उपभोक्ताओं के घर का कनेक्शन काट दिया गया. बता दें, इससे पहले शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा घरों की बिजली गुल की गयी थी. शनिवार को जहां जाले विद्युत आपूर्ति प्रशाखा से जुड़े जाले, कछुआ, मलिकपुर और सनहपुर गांव में बकायेदारों के घर का बिजली कनेक्शन काटा गया, वहीं रविवार को लखनपुर और निस्ता में अभियान चलाया गया. जानकारी कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ने दी. कहा, विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. बताया कि कुछ बकयेदारों ने बकाया जमा करने की मोहलत ली है, समय रहते बिल भुगतान नहीं करने वाले वैसे उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई होगी.