\\\\टं३३ी१त्र/ू/रटूटकर गिरा बिजली पोल, मजदूर झुलसा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रटूटकर गिरा बिजली पोल, मजदूर झुलसा \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. 26परिचय. जलता केबुल किट बिरौल: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रविवार को करीब बारह बजे दिन में एग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित हो रहे जर्जर पोल टूटकर गिर पड़ा. इससे खेत में काम कर रहा एक मजदूर झुलस गया. उसका ईलाज डीएमसीएच में हो रहा है. सूचना पर […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रटूटकर गिरा बिजली पोल, मजदूर झुलसा \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. 26परिचय. जलता केबुल किट बिरौल: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रविवार को करीब बारह बजे दिन में एग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित हो रहे जर्जर पोल टूटकर गिर पड़ा. इससे खेत में काम कर रहा एक मजदूर झुलस गया. उसका ईलाज डीएमसीएच में हो रहा है. सूचना पर मिलते ही बिजली विभाग से लाईन को डिस्कनेक्ट करवाया. इससे पूरे सुपौल बाजार में करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं बिरौल जेई ने बिजली मिस्त्री विनोद कुमार और श्रवण कुमार ने तुरंत ग्रामीणांे को सहयोग से टूटे पोल को फिर से गड्ढ़ा खोदकर उस पोल को खड़ा कर दिया. इसी बीच अचानक तैंतीस हजार के केबुल किट में आग लग गयी. केबुल कीट धू-धू कर जलने लगा. ज़ेई ने बताया कि केबुल किट बदलने के लिए विभाग को पंद्रह दिन पहले रिपार्ेट भेज दी गयी./इअंधेरा में डूबे रहंेगे चार गांव /इपंद्रह दिन में दो बार केबुल किट जल गया है. पहले बार तो उसे बिजलीकर्मी ने किसी तरह आपूर्ति बहाल कर दी, परंतु यह दो दिन तक नहीं चल रहा था. इससे आम उपभोक्ता में बिजली विभाग के विरूद्व आक्रोश व्याप्त है. इस वजह से भवानीपुर, नवटोल, परना आदि गांव में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.