\\\\टं३३ी१त्र/ू/रससमय खाद्यान्न वितरण करें सुनश्चित

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रससमय खाद्यान्न वितरण करें सुनिश्चत \\\\टं३३ी१त्र/रबैठक में एमओ ने दिया निर्देशसिहवाड़ा: नियामानुकुल करें राशन-किरेासीन का वितरण. रविवार को प्रखण्ड के प्रतिनिधि भवन मंे सीओ सह प्रभारी एमओ स्वंभर झा की अध्यक्षता मे प्रखण्ड क्षेत्र के पीडीएस विक्रेताओं की बैठक हुई. इसमंे उनहांेने सीभी विक्रेताओं से कहा कि ससमय खाद्यान्न का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 10:21 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रससमय खाद्यान्न वितरण करें सुनिश्चत \\\\टं३३ी१त्र/रबैठक में एमओ ने दिया निर्देशसिहवाड़ा: नियामानुकुल करें राशन-किरेासीन का वितरण. रविवार को प्रखण्ड के प्रतिनिधि भवन मंे सीओ सह प्रभारी एमओ स्वंभर झा की अध्यक्षता मे प्रखण्ड क्षेत्र के पीडीएस विक्रेताओं की बैठक हुई. इसमंे उनहांेने सीभी विक्रेताओं से कहा कि ससमय खाद्यान्न का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें. लापारवाही बरतने वाले नपंेगे. वहीं सभी विक्रताओं को वितरण पंजी, स्टॉक पंजी अपडेट रखने को कहा. साथ ही अलग से एक निरीक्षण पंजी रखने का भी निर्देश दिया. साथ ही विक्रेताआंे से अपील की कि वितरण वार्ड बार करें, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. वहीं जो बैठक में उपस्थित नही हुए उनसे जवाब-तलब करने की बात उन्हांेने कही. बैठक मंे महेश्वर साह, चन्द्रदेव ठाकुर, हरिशंकर झा, रामरेखा तिवारी, इन्द्रजीत यादव विजय पासवान, मिथिलेश यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version