\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसीओटी का परिसर जंगल में तब्दील

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसीओटी का परिसर जंगल में तब्दील \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : डीएमसीएच के कैजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) का परिसर जंगल में तब्दील हो गया है. यह स्थिति एक साल से है. इस परिसर का हाल भी मौसम पर निर्भर है. बरसात के दिनों में यह परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है. बरसात की मौसम के बाद ठंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:22 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसीओटी का परिसर जंगल में तब्दील \\\\टं३३ी१त्र/रदरभंगा : डीएमसीएच के कैजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) का परिसर जंगल में तब्दील हो गया है. यह स्थिति एक साल से है. इस परिसर का हाल भी मौसम पर निर्भर है. बरसात के दिनों में यह परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है. बरसात की मौसम के बाद ठंड व गरमी में यह परिसर जंगलमें तब्दील हो जाता है. इस वजह से इस परिसर मेंं गंभीर मरीजों को ले जाने पर एक साल से पावंदी लग गयी है. इस हालात में डॉक्टर और मरीजों को सीसीडब्ल्यू सर्जिकल पैथोलॉजीयूनिट और क्षेत्रीय ब्लड बैंक के बरामदे से होते हुए सीओटी में जाना पड़ता है. इतनी दूरी की तय करने पर गंभीर मरीज को रास्ते में ही दम तोड़ने की आशंका बढ़ जाती है. इधर डीएमसीएच के सफाई पर हरेक माह पांच लाख से अधिक रुपये खर्च होते हैं. बावजूद इसके सफाई का हाल बुरा है.

Next Article

Exit mobile version