13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारांश से बढेगी शक्षिक अभिभावकों में नजदीकियां

सारांश से बढेगी शिक्षक अभिभावकों में नजदीकियां \\\\टं३३ी१त्र/रसीबीएसइ की नयी पहलपोर्टल से जुड़ सकेंगे स्कूल, अभिभावक व आमलोगस्कूल एवं स्टूडेंट को परखने का मिलेगा अवसरदरभंगा : सीबीएसइ से संबद्ध विधालय के प्रबंधन एवं अभिभावक सारांश से जुड़ेंगे. इसके माध्यम से अभिभावकों को आने बच्चों की प्रगति की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगा. वहीं अभिभावक किसी […]

सारांश से बढेगी शिक्षक अभिभावकों में नजदीकियां \\\\टं३३ी१त्र/रसीबीएसइ की नयी पहलपोर्टल से जुड़ सकेंगे स्कूल, अभिभावक व आमलोगस्कूल एवं स्टूडेंट को परखने का मिलेगा अवसरदरभंगा : सीबीएसइ से संबद्ध विधालय के प्रबंधन एवं अभिभावक सारांश से जुड़ेंगे. इसके माध्यम से अभिभावकों को आने बच्चों की प्रगति की जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध होगा. वहीं अभिभावक किसी भी स्कूल का तुलनात्मक जानकारी ले सकेंगे. यह व्यवस्था सीबीएसइ ने हॉल में शुुरु किया है. सारांश पोर्टल केा सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को जोड़ा गया, जहां कक्षा 9 से 12 वीं के छात्रों को पिछला एवं वर्त्तमान रिपोर्ट कार्ड होगा. इस पोर्टल से बच्चों की अद्यतन जानकारी अभिभावकांे को मिलेगी. अब बार बार स्कूल जाकर अपने बच्चों की प्रगति के लिए अभिभावकों को दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, बल्कि अभिभावकों को इसके माध्यम से अपनी बात शिक्षक अथवा विद्यालय प्रबंधन तक पहुंचाने में सहुलियत होगी.सारांश : एक पोर्टलडीजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सीबीएसइ ने गतमाह सारांश पोर्टल से शुरु किया है. इसका औपचारिक उद्घाटन केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री स्मृति ईरानी ने गत 10 नवंबर को किया था. यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके द्वारा सीबीएसइ से सभी स्कूली बच्चे जुड़ेंगे. इन बच्चों का एकेडमिक जिलास्तर पर स्कूलों का तुलनात्मक जानकारी मिल सकेगी. वहीं इसके द्वारा प्रदेश एव देश के सभी स्कूलों के बच्चों के बारे में भी जानकारी मिल सकता है.स्कूलोंे के नजर के सामने होगा हरेक बच्चों का प्रोफाईलविद्यालय प्रबंधन के एक क्लिक पर बच्चों क ा व्यक्तिगत विषयवार प्रगति का आंकड़ा उपलब्ध हो जायेगा. बच्चों के पिछला एवं वर्त्तमान स्थिति कीजानकारी उन्हेंं तुरंत मिलेगी. इससे उनके उपचारात्मक शिक्षा पर काम करने में आसानी होगी. वहीं अभिभावकों से सीधे संवाद हो सकेगा तथा अभिभावकों को अपने बच्चों की उपस्थिति तथा विद्यालय गतिविधि की भी जानकारी मिल सकेगा. अभिभावक भी लगातार रख सकेंगे नजरनयी व्यवस्था से अभिभावकों को अपने बच्चों पर लगातार नजर बनी रहेगी. अपने बच्चों का दूसरे के साथ तुलनात्मक अध्ययन कर सकेंगे. अभिभावक कोई भी संवाद प्रेषित कर विद्यालय से कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. बच्चों के रिपोर्ट कार्ड का पिं्रट भी निकाल सकेंगेे. आमलोगों को भी मिलेगा लाभइस पोर्टल से आमलोग भी जुड़ सक ते हैं. इसके लिए इन्हें कोई लॉग-इन एवं पासवर्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके माध्यम से स्कूलोंे की प्रगति तथा बच्चों के रिजल्ट के आधार पर तुलनात्मक अध्ययन ज्ञात हो सकेगा. इतना ही नहीं इससे पूरे प्रदेश अथवा देश के किसी भी स्कूल के बच्चों की उपलब्धि के स्तर का पता चल सकेगा. विषयवार एवं ओवरऑल प्रोग्रेस से अवगत हो सकेंगे. कैसे होगा जुड़ावकक्षा 9 वीं से 12 वीं के नामांकित छात्रों के नामांकन क्रमांक अथवा पंजीयन संख्या डालकर मोबाइल को रजिस्टर करना होगा. इस आधार पर यूजरनेम एवं पासवर्ड के आधार पर लॉग इन के माध्यम से सारांश से जुड़ाव हो जायेगा. इस तरह की व्यवस्था स्कूल प्रशासन के लिए भी है.ये होंगे फायदेइसके माध्यम से समय समय पर डॉटा अपडेट होगा, जिसके कारण उन्हें अद्यतन जानकारी मिल सकेगी. स्कूल अभिभावक का संवाद मार्क्स स्टेटमेंट प्रिंटेड, स्कूल का पूर्व की उपलब्धि, डॉटा एनलाईिसस की सुविधा होगी. इसे बॉक्स में डालें………खेल कूद में टैलेंट सर्च का आवेदन 10 तकुदरभंगा : आगामी 15 दिसंबर से होनेवले नेशनल टैलेंट सर्च एंड नेचर इनीसियेटिव टूर्नामेंंट के लिए 10 दिसंबर तक स्कूल टीम का पंजीकरण हो सकेगा. सीबीएसइ के जारी आदेश में सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में पढ़नेवाले 10-15 आयुवर्ग के खिलाड़ी विभिन्न स्पर्द्धा में भाग ले सकते हैं. स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया एवं स्कूल स्पोर्ट्स प्रोग्राम फाउंडेशन (एसएसपीएफ) के तहत सभी खेल प्रतियोगिता के लिए स्कूल अपने दल का पंजीकरण करा सकता है. यह प्रतियोगिता आगमाी 15 दिसंबर से शुरु होगा.इसे भी बॉक्स में डालें……….मैट्रिक परीक्ष की समय सारणीदरभंगा : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का टाइम टेबुल परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है. दो पालियों में होनेवाली इस परीक्षा के प्रथम दिन 11 मार्च को दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी, जबकि अंतिम दिन 18 मार्च को ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी.दिनांक प्रथम पाली द्वितीय पाली…………………………………………………………………………11 मार्च 2016 अंग्रेजी (सामान्य) अंग्रेजी (सामान्य)12 मार्च 16 सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान14 मार्च 16 गणित गणित15 मार्च 16 विज्ञान विज्ञान16 मार्च 16 भाषा भाषा17 मार्च 16 द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा18 मार्च 16 ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषयइसे बॉक्स में डालें…………पीएसएफ के जगह जुटेगा एफए 4 का अंकदरभंगा : सीबीएसइ के नवमी एवं ग्यारहवीं के छात्रों के समस्या समाधान मूल्यांकन (पीएसए) नहीं होगा बल्कि इसके स्थान पर फॉर्मेटिव एसिसमेंट 4 का मार्क्स जुड़ेगा. इस आशय का निर्णय सीबीएसइ ने जारी कर दिया. स्कू लों को वर्ष 2014-15 के 9 वीं के छात्रों का एफए 4 का अंक 15 फरवरी तक अपलोड करने का आदेश दिया है. सीबीएसइ ने इसमें सतत एवं व्यापक मुल्यांकन की प्रक्रि या अपनाने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें