\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसुंदरकांड व रामाश्रम सत्संग का आयोजन

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसुंदरकांड व रामाश्रम सत्संग का आयोजन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::::1परिचय : सत्संग में सुंरकांड पाठ का श्रवण करते श्रद्धालु दरभंगा : शहर के बंगाली टोला ईदगाह रोड में अवस्थित सेंट्रल बैंक के उपक्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरेकृष्ण झा के आवास पर रविवार को सुंदरकांड व रामाश्रम सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. इसमें मुहल्ला के साथ साथ शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:22 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसुंदरकांड व रामाश्रम सत्संग का आयोजन \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो:::::::1परिचय : सत्संग में सुंरकांड पाठ का श्रवण करते श्रद्धालु दरभंगा : शहर के बंगाली टोला ईदगाह रोड में अवस्थित सेंट्रल बैंक के उपक्षेत्रीय प्रबंधक डा. हरेकृष्ण झा के आवास पर रविवार को सुंदरकांड व रामाश्रम सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. इसमें मुहल्ला के साथ साथ शहर के दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया. मौके पर वीणा झा, राजेश कृ ष्ण झा, उग्रह नारायण झा, शैलेन्रद कुमार झा, सुशीला देवी, सोनी,शारदा,जितेन्द्र कुमार झा, ब्रजमोहन मिश्र, सीएमसी राय, कमलकांत झा, अशोक श्रीवास्तव, लक्ष्मण झा, अमरकांत मिश्र, आनंद, काशीकांत झा, गजेन्द्र झा, एएन ठाकुर, गिरीश सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव, गांधी जी, टीएन लाल दास, बीके दास, लाखो राय समेत अन्य मौजूद थे. गायक माधव राय के गायन से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये.

Next Article

Exit mobile version