\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसरकार की योजनाओं को गति देना प्राथमिकता : डीएम
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसरकार की योजनाओं को गति देना प्राथमिकता : डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रनये डीएम ने संभाला कार्यभार फोटो संख्या-16 परिचय- नये डीएम बाला मुरूगन डी का अभिनंदन करते निवर्तमान डीएम कुमार रवि दरभंगा : नये डीएम बाला मुरूगन डी ने सोमवार को निवर्तमान डीएम कुमार रवि से पदभार ग्रहण किया. कार्यालय कक्ष में आयोजित पदभार ग्रहण के बाद […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसरकार की योजनाओं को गति देना प्राथमिकता : डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रनये डीएम ने संभाला कार्यभार फोटो संख्या-16 परिचय- नये डीएम बाला मुरूगन डी का अभिनंदन करते निवर्तमान डीएम कुमार रवि दरभंगा : नये डीएम बाला मुरूगन डी ने सोमवार को निवर्तमान डीएम कुमार रवि से पदभार ग्रहण किया. कार्यालय कक्ष में आयोजित पदभार ग्रहण के बाद डीएम बाला मुरूगन डी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को और गति देना है. उन्होंने कहा कि जिले में पूर्व से जारी योजनाओं और सुधार कार्यक्रमों को भी जारी रखा जायेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों की गति को तेंज रखें. पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि आमलोगों की समस्याएं वे सीधे सुनकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे, लोग बेहिचक अपनी समस्या हमसे कहं. इसके पूर्व निवर्तमान डीएम कुमार रवि के साथ उनके आवास से ही वे साथ-साथ समाहरणालय पहुंचे. डीएम कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर डीडीसी विवेकानंद झा, सहायक समाहर्ता अभिलाषा कुमारी शर्मा, एडीएम अनिल चौधरी, सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, डीसीएलआर प्रियरंजन राजू, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एसडीसी रविंद्र कुमार दिवाकर, ओएस ओमी, अमन कुमार सुमन, डीपीआरओ कन्हैया कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. /इदूसरी बार पदभार संभाला डीएम ने /इडीएम बाला मुरूगन डी ने जिले में समाहर्ता पद पर दूसरी बार योगदान किया है. इसके पूर्व वे 14 दिनों के लिए इस जिला के डीएम बनाये गये थे. विधानभा चुनाव के पूर्व किये गये स्थानांतरण के बाद 28 अगस्त को योगदान किया था और 12 सिंतबर तक इस पद पर रहे लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इस तबादला आदेश को रोकते हुए पूर्व के डीएम को ही योगदान करने का आदेश दिया था. इसके कारण उन्हें फिर यहां से हटाकर पूर्णिया जिला भेजा गया था. अब जब नई सरकार का गठन हो चुका है तो सरकार ने पूर्व के आदेश को लागू कराते हुए बाला मुरूगन डी को दरभंगा में पदस्थापित किया है. वे 2005 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.पूर्व में गया, जहानाबाद जिलों में डीएम पद पर रहे हैं. बाद में वे विद्युत विभाग के जीएम पद पर कार्यरत थे.