\\\\टं३३ी१त्र/ू/रइंदिरा आवास के राशि का ठगी करने के मामले में चिमनी मालिक व मुंशी गिरफ्तार \\\\टं३३ी१त्र/रबहेड़ी : इंदिरा आवास के ईंट देने के नाम पर राशि की ठगी करने के मामले में पुलिस ने हनुमाननगर के गणपति ईंट उद्योग के संचालक एवं मुंशी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.शेर गांव के शत्रुघन यादव की पत्नी रेखा देवी के नाम से वितीय वर्ष 2012-13 में इंदिरा आवास की राशि आवंटित हुई थी. जिस राशि से भवन निर्माण को लेकर गाणपति ईंट उद्योग को एक लाख 10 हजार रुपये अग्रिम दिया था. जिसके आलोक में ईंट उद्योग के संचालक ने आवास निर्माण को लेकर ईंट उपलब्ध नही करा सका. इसके आलोक में बीडीओ के अनुशंसा पर लाभुक के पति श्री यादव के आवेदन पर काण्ड संख्या 253/15 अंकित किया गया था. जिसमें हनुमान नगर के ईंट उद्योग के संचालक मनोज यादव व उनके मुंश् ाी एपीएम थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी चन्द्रवीर यादव को आरोपी बनाया था. पुलिस मामले का अनुसंधान के क्रम में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि दोनों आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा.
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रइंदिरा आवास के राशि का ठगी करने के मामले में चिमनी मालिक व मुंशी गिरफ्तार
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रइंदिरा आवास के राशि का ठगी करने के मामले में चिमनी मालिक व मुंशी गिरफ्तार \\\\टं३३ी१त्र/रबहेड़ी : इंदिरा आवास के ईंट देने के नाम पर राशि की ठगी करने के मामले में पुलिस ने हनुमाननगर के गणपति ईंट उद्योग के संचालक एवं मुंशी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.शेर गांव के शत्रुघन यादव की पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement