\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट को मिला वाकओवर

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट को मिला वाकओवर \\\\टं३३ी१त्र/रमनीगाछी : सकरी स्थित केवल नारायण भारतीय फु टबॉल मैदान में सोमवार को दो पाली में फुटबॉल लीग मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन सरपंच रेणु देवी ने किया. प्रथम पाली में न्यू मिथिला स्पोर्ट्स क्लब बनाम टीएएस हायाघाट के बीच खेला जाना था. जिसमें न्यू मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:39 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रहायाघाट को मिला वाकओवर \\\\टं३३ी१त्र/रमनीगाछी : सकरी स्थित केवल नारायण भारतीय फु टबॉल मैदान में सोमवार को दो पाली में फुटबॉल लीग मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन सरपंच रेणु देवी ने किया. प्रथम पाली में न्यू मिथिला स्पोर्ट्स क्लब बनाम टीएएस हायाघाट के बीच खेला जाना था. जिसमें न्यू मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के नहीं आने के कारण हायाघाट की टीम को वाकओवर मिल गया. वहीं दूसरी पाली में बीएफसी सकरी बनाम मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेली गयी मैच में 6-1 गोल से बीएफसी सकरी को हराया. टीम के कै प्टन मंजीत एवं विजय राम ने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान संयोजक मगन चौधरी, अध्यक्ष चंदन झा, रंजीत साहु सहित सैकड़ांे दर्शक मौजूद थे.डीएम से मांगामनीगाछी : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संगठन सचिव भोला राम ने जिलाधिकारी क ो आवेदन देकर दलित भूमिहीनों के बीच 5-5 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन की बंदोवस्त करेन की मांग की हे.

Next Article

Exit mobile version