\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदल्लिी पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदिल्ली पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो : 17परिचय : आरोपी को न्यायालय ले जाती दिल्ली पुलिस* दुर्घटना में मरे व्यक्ति का बाइक व मोबाइल लेकर हो गया था फरार बिरौल : दिपावली की रात दिल्ली के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के एमवी रोड सिथत आईसीडी गेट के निकट मोटर साईकल दुर्घटना में जख्मी का […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदिल्ली पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो : 17परिचय : आरोपी को न्यायालय ले जाती दिल्ली पुलिस* दुर्घटना में मरे व्यक्ति का बाइक व मोबाइल लेकर हो गया था फरार बिरौल : दिपावली की रात दिल्ली के प्रहलादपुर थाना क्षेत्र के एमवी रोड सिथत आईसीडी गेट के निकट मोटर साईकल दुर्घटना में जख्मी का मोटर साईकल व मोबाइल लेकर फरार बिरौल के बड़ेडी निवासी मनतोष को दिल्ली पुलिस ने रविवार की रात गिरफतार कर लिया. उसे न्यायालय में उपस्थित कराने के बाद दिल्ली ले गयी. दिल्ली पुलिस के सब इंसपेक्टर पंकज ने बताया कि 11 नववंर को यूपी के सुल्तानपुर निवासी आदर्श कुमार मोटर साईकल से जख्मी हो गये थे. गिरफतार अभियुक्त मनतोष ने घटना स्थल पर लोगों को यह कह कर कि वह घटना की सूचना पुलिस को देने जा रहा है. इसी दौरान उसने जख्मी का मोबाइल व मोटर साईकल लेकर फरार हो गया. मृतक का मोबाइल ट्ेस करने के बाद अभियुक्त को उसके घर से गिरफतार किया गया. इस मामले में मृतक के पिता सुनील के बयान पर प्रहलादपुर थाना में 473/15 दर्ज किया गया है.अभियुक्त ने लूटा हुआ मोबाइल पुलिस को देते हुए मोटरसाईकल दिल्ली स्थित आवास पर होने की बात स्वीकार की है. छापेमारी में दिल्ली पुलिस के हवलदार श्रवण,सिपाही यस राज तथा बिरौल पुलिस के एएसआई लक्ष्मण कुमार मौजूद थे.