विवाह पंचमी को लेकर तैयारी शुरू
विवाह पंचमी को लेकर तैयारी शुरू कमतौल .आगामी 16 दिसम्बर को विवाहपंचमी के अवसर पर अहल्यास्थान में लगने वाला एक दिवसीय मेला को लेकर जहां बच्चों और महिलाओं के बीच चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं नये युवा और उत्साही महंत बजरंगी शरण द्वारा राम विवाहोत्सव पर कुछ खास आयोजन की उम्मीद भी की जाने […]
विवाह पंचमी को लेकर तैयारी शुरू कमतौल .आगामी 16 दिसम्बर को विवाहपंचमी के अवसर पर अहल्यास्थान में लगने वाला एक दिवसीय मेला को लेकर जहां बच्चों और महिलाओं के बीच चर्चा शुरू हो गयी है. वहीं नये युवा और उत्साही महंत बजरंगी शरण द्वारा राम विवाहोत्सव पर कुछ खास आयोजन की उम्मीद भी की जाने लगी है. वैसे सिया-पिया निवास में प्रतिवर्ष होने वाले राम विवाहोत्सव में इस वर्ष कुछ खास किये जाने को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. सिया-पिया निवास से निकलने वाले प्रभु श्रीराम की बारात और उनके स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूपरेखा तय करने को विचार-विमर्श शुरू है. महंत बजरंगी शरण ने बताया की पूर्व महंत रामचंद्र शरण रामायणी की अध्यक्षता और ग्रामीणों के सहयोग से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की हर संभव कोशिश में लगे हैं. इस वर्ष झांकियों की शक्ल में प्रभु श्रीराम की बारात गांव का परिभ्रमण करेगी. लौटने के बाद मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा परिछन और स्वागत के बाद भक्तिगीत-संगीत के आयोजित कार्यक्रम के बीच विवाहोत्सव मनाया जायेगा.