साढ़े नौ लाख से लगेंगे 18 हाइमास्ट लाइट
साढ़े नौ लाख से लगेंगे 18 हाइमास्ट लाइट दरभंगा . सार्वजनिक स्थानों पर शहर में 18 हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए सरकार ने 9 लाख 40 हजार 873 रुपये की स्वीकृति दी है. इसके अधिष्ठान की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर को बनाया गया है. ज्ञात हो कि करीब चार वर्ष पूर्व इसी […]
साढ़े नौ लाख से लगेंगे 18 हाइमास्ट लाइट दरभंगा . सार्वजनिक स्थानों पर शहर में 18 हाईमास्ट लाइट लगाने के लिए सरकार ने 9 लाख 40 हजार 873 रुपये की स्वीकृति दी है. इसके अधिष्ठान की जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर को बनाया गया है. ज्ञात हो कि करीब चार वर्ष पूर्व इसी कार्य एजेंसी से 14 हाईमास्ट लाइट लगाये गये थे, जिनमें कई लाइट लगने के साथ ही वर्षो से खराब रहें.डेढ़ करोड़ से बनेंगे तीन रैन बसेरादरभंगा . करीब डेढ़ करोड़ की राशि से तीन रैन बसेरा निर्माण की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. इनमें दो डीएमसीएच परिसर तथा एक वार्ड नंबर 20 में नगर निगम की जमीन पर बनाया जायेगा. ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद निगम प्रशासन ने आनन फानन में कमला नेहरु पुस्तकालय परिसर स्थित एक हॉल में ही रैन बसेरा की तात्कालिक व्यवस्था की थी. इसके अलावा कादिराबाद बस स्टैंड परिसर में भी एक रैन बसेरा है. कार्यशाला में आज शामिल होंगे कई अभियंतादरभंगा . स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता अनुदान, शहरी आवास योजना सहित कई बिंदुओं पर नौ दिसंबर को पटना स्थित अधिवेशन भवन में कार्यशाला होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग के सहायक निदेशक ने नगर आयुक्त को इस बावत पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार इस कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता अनुुदान, शहरी विकास योजना, अमरुत, डीपीआर पर नगर निकायों की सहमति, मुख्यमंत्री नगर विकास योजना, राज्य योजना, बीआरजीएफ, वुडको, नूलम, चतुर्थ वित्त आयोग, पाचवें वित्त आयोग सहित कई योजनाओ की समीक्षा की जायेगी. इस बैठक मेंं नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार, सहायक नगर अभियंता सउद आलम के अलावा तीनों कनीय अभियंता भी भाग लेंगे.