पीएचएच के 2680 कार्ड शहर में बटेंगे
पीएचएच के 2680 कार्ड शहर में बटेंगे नगर निगम को उपलब्ध कराया राशन कार्ड दावा आपत्ति जांच के बाद जारी किये गये कार्डदरभंगा . पिछले दिनों नगर निगम क्षेत्र पीएचएच राशन कार्ड निर्माण के लिए मांगे गये आवेदनों के दावा आपत्ति जांच कर 2680 कार्ड वितरण के लिए भेज दिये गये हैं. यह सभी राशन […]
पीएचएच के 2680 कार्ड शहर में बटेंगे नगर निगम को उपलब्ध कराया राशन कार्ड दावा आपत्ति जांच के बाद जारी किये गये कार्डदरभंगा . पिछले दिनों नगर निगम क्षेत्र पीएचएच राशन कार्ड निर्माण के लिए मांगे गये आवेदनों के दावा आपत्ति जांच कर 2680 कार्ड वितरण के लिए भेज दिये गये हैं. यह सभी राशन कार्ड नगर निगम को उपलब्ध कराये गये हैं ताकि उसका वितरण कराया जा सके. शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड का वितरण कार्डवार कराया जाना है. प्राप्त सूचना के मुताबिक वार्ड 1 से 38, वार्ड 2 में 8, वार्ड 4 में 23, वार्ड 5 में 51, वार्ड 6 में 67, वार्ड 7 में 83, वार्ड 8 में 21, वार्ड 9 मेे 114, वार्ड 10 में 49, वार्ड 11 में 44, वार्ड12 में 115, वार्ड 13 मेंं 74, वार्ड 15 मंे 35, वार्ड 16 में 23, वार्ड 17 में 53, वार्ड 18 में 36, वार्ड 19 में 23, पीएचएच कार्ड बनाये गये हैं. वहीं वार्ड 20 में 55, वार्ड 21 में 44, वार्ड 22 में 39, वार्ड 23 में 14, वार्ड 24 में 20, वार्ड 25 में 52, वार्ड 26 में 25, वार्ड 27 में 23, वार्ड 28 में 123, वार्ड 29 में 121, वार्ड 30 में 52, वार्ड 31 में 110, वार्ड 32 में 31, वार्ड 33 में 38, वार्ड 34 में 19, वार्ड 35 में 34, वार्ड 36 में 115, राशन कार्ड वितरण के लिए भेजे गये हैं. वार्ड 37 में 67, वार्ड 38 में 77, वार्ड 39 में 36, वार्ड 40 में 167, वार्ड 41 में 62, वार्ड 42 में 85, वार्ड 43 में 44, वार्ड 44 में 49, वार्ड 45 में 51, वार्ड 46मेंं 83, वार्ड 47 में 38 तथा वार्ड 48 में 77 पीएचएच के कार्ड वितरण के लिए भेजे गये हैं. इस बावत पूछे जाने पर शहरी क्षेत्र के एमओ सुधीर ठाकुर ने कहा कि 2680 राशन कार्ड वितरण के लिए नगर निगम को सौंपे गये हैं. जल्द ही इसका वितरण करा दिया जायेगा.