नवाह में मिला भटका बच्चा
नवाह में मिला भटका बच्चा दरभंगा .अखण्ड नवाह महायज्ञ में जुटी भीड़ में एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया. चाइल्ड लाइन ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. करीब 8 साल का यह बच्चा अपना नाम दिलखुश बताता है. वहीं अपने पिता का नाम शत्रुघ्न कहता है. इससे अधिक वह कुछ भी नहीं […]
नवाह में मिला भटका बच्चा दरभंगा .अखण्ड नवाह महायज्ञ में जुटी भीड़ में एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया. चाइल्ड लाइन ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है. करीब 8 साल का यह बच्चा अपना नाम दिलखुश बताता है. वहीं अपने पिता का नाम शत्रुघ्न कहता है. इससे अधिक वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है. चाइल्ड लाइन ने उसे अपने केंद्र में सुरक्षित रखा है. जानकारी के अनुसार मंदिर के पास वह बच्चा अकेले रो रहा था. चाइल्ड लाइन के सदस्य अमरेश कुमार झा व पंकज चौधरी की नजर उस पर पड़ी. उसे तत्काल अपने साथ ले लिया. श्री झा ने बताया कि वे इसको लेकर विश्वविद्यालय थाना में सनहा भी दर्ज करा चुके हैं. बच्चे को चाइल्ड लाइन के केंद्र में रखा गया है.