कैंपस… एआइएसएफ(आर) करेगा विवि पर 14 को धरना-प्रदर्शन

कैंपस… एआइएसएफ(आर) करेगा विवि पर 14 को धरना-प्रदर्शन दरभंगा . ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडेरेशन(क्रांतिकारी) की बैठक मंगलवार को रानीपुर के दुर्गास्थान में हुई. बैठक में वक्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता पर अपने विचार रखा. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व के दिनों में विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखकर सकारात्मक पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:50 PM

कैंपस… एआइएसएफ(आर) करेगा विवि पर 14 को धरना-प्रदर्शन दरभंगा . ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडेरेशन(क्रांतिकारी) की बैठक मंगलवार को रानीपुर के दुर्गास्थान में हुई. बैठक में वक्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता पर अपने विचार रखा. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व के दिनों में विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखकर सकारात्मक पहले करने का आश्वासन दिया था, बावजूद इसके वो समस्या छात्रों की जस की तस है. इसलिए बैठक में 14 दिसंबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर संगठन के माध्यम से धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. अभिषेक कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुमन कुमार झा, उदय कुमार मिश्र, अभिलाष कुमार, कृष्ण कुमार, राजीव कुमार, सुमन कुमार, संदीप मिश्र, चंद्रभूषण झा आदि ने अपना विचार रखा. इनकी ओर से कुलपति को सौंपे गये मांग पत्र में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षाफल में हुए गड़बड़ी की जांच कर पुन: परीक्षाफल प्रकाशित करने, छात्र आंदोलन से संबंधित मुकदमा वापस लेने, प्रत्येक जिला मुख्यालय में एक परीक्षा भवन का निर्माण करवाने, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में बन रहे भवन व सड़क की उच्चस्तरीय जांच, पीजी जूलॉजी विभाग के नामांकन में गड़बड़ी एवं अवैध वसूली की जांच सहित 11 सूत्री मांगें हैं.

Next Article

Exit mobile version