आपदा राशि के लिए दर-दर भटक रही गौरी

आपदा राशि के लिए दर-दर भटक रही गौरी भूकंप के दौरान मां की विद्युत चपेट में आने से हो गयी मौत अलीनगर : माता की मृत्यु से संबंधित आपदा की लाभ राशि के लिए दर-दर भटक रही है हरसिंहपुर की गौरी देवी. वह मंगलवार को अपना दुखरा सुनने पहुंची प्रखंड कार्यालय. बीडीओ विजय कुमार सौरभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:50 PM

आपदा राशि के लिए दर-दर भटक रही गौरी भूकंप के दौरान मां की विद्युत चपेट में आने से हो गयी मौत अलीनगर : माता की मृत्यु से संबंधित आपदा की लाभ राशि के लिए दर-दर भटक रही है हरसिंहपुर की गौरी देवी. वह मंगलवार को अपना दुखरा सुनने पहुंची प्रखंड कार्यालय. बीडीओ विजय कुमार सौरभ से कहा कि अंचल कार्यालय से डांट-डपट कर वापस कर दिया जाता है. उल्लेखनीय है कि गत 25 अप्रैल को आये जबर्दस्त भूकंप के बाद कई दिनों तक बार-बार भूकंप का झटका महसूस किया जाता रहा और उसी क्रम में गत 27 अप्रैल को हरसिंहपुर की तिलिया देवी पति स्व खोखाय सहनी हाईटेम्पर विद्युत तार के गिरने से उसके चपेट में आ गयी थी. मौके पर ही उसकी मृत्यु भी होगयी. कई लोगों ने उस समय भूकंप का झटका भी महसूस किया था. बिजली विभाग ने मृतका के आश्रित एक मात्र बेटी के बैंक खाता में दो लाख रुपये मुआवजा के तौर पर तो दिया किंतु आपदा प्रबंधन विभाग से कोई राशि नहीं मिली. जबकि चार लाख रुपये मिलने की उनहें उम्मीद थी. गौरी ने 13 अगस्त को जिला जनशिकायत कोषांग में आवेदन दिया जो अलीनगर अंचल कार्यालय को भेजा गया. इस संबंध में सीओ कौसर इमाम ने पूछने पर बताया कि घटना आपदा के दायरा से बाहर का है, इसलिए आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल सकता. जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जससे तथ्य स्पष्ट हो गया है.

Next Article

Exit mobile version