\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकै ंपस – दीक्षांत की तिथि को लेे कुलाधिपति को प्रस्ताव

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकै ंपस – दीक्षांत की तिथि को लेे कुलाधिपति को प्रस्ताव दरभंगा . लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को विवि के अधिकारियों, संकायाध्यक्षाें एवं पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने के तिथि के निर्धारण के लिए कुलाधिपति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:01 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकै ंपस – दीक्षांत की तिथि को लेे कुलाधिपति को प्रस्ताव दरभंगा . लनामिवि के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को विवि के अधिकारियों, संकायाध्यक्षाें एवं पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किये जाने के तिथि के निर्धारण के लिए कुलाधिपति को विवि की ओर से प्रस्तावित तिथि भेजे जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रस्तावित तिथि 9 फरवरी 2016, 5-10 फरवरी के बीच एवं 17-22 फरवरी के बीच का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए कुलाधिपति को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया. इन दिये गये तिथियों में से जो तिथि कुलाधिपति को मान्य होगा उस तिथि को विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा. इस बैठक में प्रतिकुलपति डा. सैयद मुमताजुद्दीन, कुलानुशासक डा. अजय नाथ झा, परीक्षा नियंत्रक डा. कु लानंद यादव, सहायक परीक्षा नियंत्रक मोहित ठाकुर, कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह के अलावा संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों में डा. आइएन मिश्र, डा. रामनाथ सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version