नि:शुल्क दंत चिकत्सिा शिविर आयोजित
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो : 17परिचय : मरीज का दांत देखते चिकित्सकहायाघाट : आदर्श मध्य विद्यालय सिधौली में मंगलवार को डा़ प्रभात दास फाउण्डेशन के द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में दंत चिकित्सक डा़ राकेश कुमार ने 25 दंत रोगियों का खराब दांत निकला एवं सात […]
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो : 17परिचय : मरीज का दांत देखते चिकित्सकहायाघाट : आदर्श मध्य विद्यालय सिधौली में मंगलवार को डा़ प्रभात दास फाउण्डेशन के द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया़ शिविर में दंत चिकित्सक डा़ राकेश कुमार ने 25 दंत रोगियों का खराब दांत निकला एवं सात मरीजों का सर्जरी के माध्यम से दांत को निकाला गया़ वहीं सैकड़ों स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को परामर्श देते हुए कहा कि सुबह में ब्रश करने के बाद लोग समझते हैं कि मेरा दांत साफ हो गया, लेकिन ऐसी बात नहीं है़ दातों की नियमित जांच प्रत्येक छह माह पर करनी चाहिए़ साथ ही भोजन से पहले व भोजन के बाद दांतों की सफाई करनी चाहिए़ मौके पर प्रभारी हेडमास्टर मो़ अब्बास, सीआरसीसी सज्जन साह, फाउण्डेशन के समन्वयक अनील कुमार सिंह, राज कुमार गणेशन आदि मौजूद थे़