एचएम पद पर पदस्थापना को ले शिक्षकों ने दिया धरना गत 5 फरवरी 14 को प्रोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन की मांगफोटो- 23परिचय- शिक्षकों का धरना प्रदर्शनदरभंगा : मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थापन को लेकर मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ ने मंगलवार को डीइओ कार्यालय पर धरना दिया. देर शाम डीपीओ स्थापना के साथ न्यायादेश की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने के बाद तुरंत पदस्थापन कर देने का आश्वासन मिला. प्रतिनिधिमंडल की लिखित समझौता के बाद धरना समाप्त हुआ. समझौता में इसके पूर्व गत वर्ष 5 फरवरी 14 को प्रोन्नत 425 शिक्षकों को पदस्थापन होने तक धरना,अनशन पर अड़े मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ का धरना मंगलवार को जिला सचिव कमलेश यादव के नेतृत्व में शुरु हुआ. दर्जनों शिक्षक नेता श्री यादव के समर्थन में धरना पर डटे रहे. शिक्षक नेताओं का कहना था कि न्यायादेश में स्पष्ट हैकि इसमें आरक्षण का कोई अड़चन नहीं है. फिर ऐसे में शिक्षकों का पदस्थापन अविलंब होना चाहिए. डीइओ व स्थापना कार्यालय इसमें अनावश्यक देरी क र रहा है. जबकि दिसंबर माह में पदस्थापन नहीं होने से शिक्षकोंं को 7 वें वेतन आयोग के बड़े लाभ से वंचित होना पड़ेगा. संघीय नेता इस बात से भी नाराज थे कि बार बार समझौता का उल्लंघन हो रहा है. जबकि इस पदस्थापन से 400 से उपर विद्यालयों को पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक मिल जायेंगे. जिसका सीधा असर विद्यालयी शिक्षा में गुणवत्ता शिक्षा पर साकारात्मक पड़ेगा. शिक्षक नेता कार्यालय कर्मी के टालमटोल नीति पर भी नाराजगी जाहिर किया. उनका कहना था कि अफसर से कार्यालय चलता है. कि ंतु इस विभाग से उलट व्यवस्था था. कार्यालय को कर्मी चला रहे हैं. जिसमें उनका हित निहित होता है. वहीं काम को तबज्जो देते हैं, इसी का परिणाम है कि दस माह बीतने के बावजूद पदस्थापन नहीं हो सका है. संघ ने विभाग को कुछ और समय देने का निर्णय लिया. धरना कार्यक्रम में भरतलाल पोद्दार, नागेंद्र प्रसाद राय, चंद्रदेव प्रसाद, रवींद्र कुमार ठाकुर, जितेंद्र कुमार यादव, लालबाबू पासवान, राजेश प्रधान, शेष नारायण चौधरी, विनोद कुमार साहु, समीर कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेता मौजूद थे.
एचएम पद पर पदस्थापना को ले शक्षिकों ने दिया धरना
एचएम पद पर पदस्थापना को ले शिक्षकों ने दिया धरना गत 5 फरवरी 14 को प्रोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन की मांगफोटो- 23परिचय- शिक्षकों का धरना प्रदर्शनदरभंगा : मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थापन को लेकर मिथिलांचल प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ ने मंगलवार को डीइओ कार्यालय पर धरना दिया. देर शाम डीपीओ स्थापना के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement