रंगपेठिया में छलकेगी लोक संस्कृति
रंगपेठिया में छलकेगी लोक संस्कृति दरभंगा : थियेटर यूनिट के तत्वावधान में अगले वर्ष 15 से 17 जनवरी तक होनेवाले त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव रंगपेठिया में कलाप्रेंमियों को कला के विभिन्न रूपों की झलक मिलेगी. देशभर के कलाकार इसमें लोकगीत, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, मंचीय नाटक, चित्रकला, छाया चित्र, सुफी संगीत के संग ही कवि सम्मेलन के […]
रंगपेठिया में छलकेगी लोक संस्कृति दरभंगा : थियेटर यूनिट के तत्वावधान में अगले वर्ष 15 से 17 जनवरी तक होनेवाले त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव रंगपेठिया में कलाप्रेंमियों को कला के विभिन्न रूपों की झलक मिलेगी. देशभर के कलाकार इसमें लोकगीत, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, मंचीय नाटक, चित्रकला, छाया चित्र, सुफी संगीत के संग ही कवि सम्मेलन के माध्यम से कला के विभिन्न रूपों से क्षेत्रवासियों को रूबरू करायेंगी. इसमे संगोष्ठी भी आयोजित होगी. बिहार के विभिन्न हिस्सों से यथा बेगूसराय, समस्तीपुर, पटना, आरा आदि कलाकारों की टोली इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र रहेगी. इसमें नयी दिल्ली की चित्रकार दिव्या शर्मा, नेशनल फिल्म अवार्ड वीनर अंजली पाटिल, मोना वासु, सुरूचि वर्मा भी मौजूद रहेंगी. वहीं वृजबिहारी मिश्र सुफी संगीत की प्रस्तुति देंगे. यूनिट के सागर कुमार सिंह ने बताया कि इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है.