चौथे महीने चल रहा नाम कीर्तन

चौथे महीने चल रहा नाम कीर्तन मनीगाछी : प्रखंड के वाजितपुर स्थित राम जानकी मंदिर पर श्रीराम सत्संग मंडली द्वारा आयोजित एक वर्षीय नाम संकीर्तन चौथे महीना चल रही है. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से जहां कीर्तन मंडलियों का आने का सिलसिला जारी हे. वहीं गांव के महिला श्रद्धालुओं की भी अच्छी भागीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:17 PM

चौथे महीने चल रहा नाम कीर्तन मनीगाछी : प्रखंड के वाजितपुर स्थित राम जानकी मंदिर पर श्रीराम सत्संग मंडली द्वारा आयोजित एक वर्षीय नाम संकीर्तन चौथे महीना चल रही है. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से जहां कीर्तन मंडलियों का आने का सिलसिला जारी हे. वहीं गांव के महिला श्रद्धालुओं की भी अच्छी भागीदारी दिख रही हे. ज्ञात हो कि उक्त यज्ञ विगत 31.7.15 से चल रहाहै जो पूरे एक साल तक चलेगा. एक वर्षीय यह संकल्प क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version