\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनामांकित बच्चे 80, उपस्थिति महज 5 की
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनामांकित बच्चे 80, उपस्थिति महज 5 की \\\\टं३३ी१त्र/रहनुमाननगर : प्राथमिक विद्यालय गोदाईपट्टी दरियापार प्रखण्ड से छह किमी कि दूरी पर है. बुधवार को डेढ बजे इस विद्यालय में बच्चों की संख्या पांच जो सभी के सभी बाहरी थे. रसोईयासे पूछने पर कुछ भी बताने से परहेज की.वही एक मात्र शिक्षक मो.वसी अहमद ने बताया कि […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रनामांकित बच्चे 80, उपस्थिति महज 5 की \\\\टं३३ी१त्र/रहनुमाननगर : प्राथमिक विद्यालय गोदाईपट्टी दरियापार प्रखण्ड से छह किमी कि दूरी पर है. बुधवार को डेढ बजे इस विद्यालय में बच्चों की संख्या पांच जो सभी के सभी बाहरी थे. रसोईयासे पूछने पर कुछ भी बताने से परहेज की.वही एक मात्र शिक्षक मो.वसी अहमद ने बताया कि सुधीर कुमार मिश्र व मेनका कुमारी छुट्टी में है. शोभा कुमारी पंचायत के दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजित हैं. प्रधानाध्यपक विनोद कुमार महतो ने दूरभाष पर बताया कि बच्चे 30-32हैं. मै विष्णुपुर संकुल पर आया हूं. विधालय पर सुधीर कुमार मिश्र व मो. वसी अहमद है. वही पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ने बताया कि छात्र पंजी पर 75से 80 छात्र नामांकित हैं जबकि धरातल पर महज पांच छात्र हैं. आपसी तालमेल बनाकर शिक्षक प्राय : स्कूल से गायब रहते हैं.