\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपिकअप भान की चोरी का मामला दर्ज
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपिकअप भान की चोरी का मामला दर्ज \\\\टं३३ी१त्र/रबहेड़ी : कुमहिया गांव के जीवछ मंडल ने बुधवार को अपने बोलेरो पिकअप भान चोरी होने को लेकर थाना में काण्ड अंकित कराया है. श्री मंडल के अनुसार बीती रात को बीआर 07 जी 9234 नं0 की गाड़ी उनके दरबाजे पर लगी थी. जिसे अज्ञात लोगों ने चोरी […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपिकअप भान की चोरी का मामला दर्ज \\\\टं३३ी१त्र/रबहेड़ी : कुमहिया गांव के जीवछ मंडल ने बुधवार को अपने बोलेरो पिकअप भान चोरी होने को लेकर थाना में काण्ड अंकित कराया है. श्री मंडल के अनुसार बीती रात को बीआर 07 जी 9234 नं0 की गाड़ी उनके दरबाजे पर लगी थी. जिसे अज्ञात लोगों ने चोरी कर भागने में कामयाव रहा. थनाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है. अविलंब चोरों के साथ वाहन की बरामदगी कर ली जायेगी.