\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीड़ी दुकान में छापमारी, ब्रांडेड तेल कंपनी का सीसी व स्टीकर बरामद \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो : फारवार्डेड परिचय : सिंहवाड़ा : बस्तवारा मार्केट के एक बीड़ी दुकानदार की दुकान से बड़ी मात्रा मे डाबर आंवला तेल की सीसी, स्टीकर एवं डावर हॉनी का स्टीकर एवं नकली बोतल बरामद होने से पूरे मार्केट मे सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार एवं डाबर आंवला तेल के प्रमुख जांचकर्त्ता कुमार दयाशंकर को गुप्त सुचना मिली की इस दुकान में डाबर आंवला तेल एवं शहद का नकली पैकिंग एवं स्टीकर साटा जाता है. थानाध्यक्ष ने पूरे दल बल के साथ दुकान पर छापा मारा. जिसमें 50 एमएल के आंवला तेल के 260 सीसी एवं खाली सीसी स्टीकर सटा हुआ 150 बरामद हुआ. वही शहद की पलास्टिक वाली सीसी 150 एवं खाली सीसा वाला बोतल 130 बरामद हुआ. वही शहद के करीब 3700 स्टीकर एवं समसुल इस्लाम स्पेशल खाटी बीड़ी का कई बंडल स्टीकर बरामद हुआ. बता दें कि बीड़ी दुकानदार बारिक मंसूर का पुत्र मो. समसुल बेगूसराय जिला के बछवारा थाना स्थित कैदराबाद टोल का रहने वाला है. वह कई वषार्े से यहा रहकर दुकानदारी करता है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर रही है.
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीड़ी दुकान में छापमारी, ब्रांडेड तेल कंपनी का सीसी व स्टीकर बरामद
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रबीड़ी दुकान में छापमारी, ब्रांडेड तेल कंपनी का सीसी व स्टीकर बरामद \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो : फारवार्डेड परिचय : सिंहवाड़ा : बस्तवारा मार्केट के एक बीड़ी दुकानदार की दुकान से बड़ी मात्रा मे डाबर आंवला तेल की सीसी, स्टीकर एवं डावर हॉनी का स्टीकर एवं नकली बोतल बरामद होने से पूरे मार्केट मे सनसनी फैल गयी. जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement