\\\\टं३३ी१त्र/ू/रट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज \\\\टं३३ी१त्र/रसिंहवाड़ा : भरवारा निवासी दरवेश्वर ठाकुर के पुत्र अजय ठाकुर ने मिनी ट्रक बीआरओ 6 जीबी 6957 एवं चालक पर प्राथमिकि दर्ज कराया है. पुलिस ट्रक जब्त कर लिया है. चालक फरार बताया गया है. ज्ञात हो कि सोमवार की रात भरवारा निवासी मंजय ठाकुर एवं बुधलाल यादव की मौत […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज \\\\टं३३ी१त्र/रसिंहवाड़ा : भरवारा निवासी दरवेश्वर ठाकुर के पुत्र अजय ठाकुर ने मिनी ट्रक बीआरओ 6 जीबी 6957 एवं चालक पर प्राथमिकि दर्ज कराया है. पुलिस ट्रक जब्त कर लिया है. चालक फरार बताया गया है. ज्ञात हो कि सोमवार की रात भरवारा निवासी मंजय ठाकुर एवं बुधलाल यादव की मौत सड़क दुर्घटना में कुमरपट्टी चौक के निकट हो गया था. वह बराती समारोह शाहपुर से लौट रहा था कि उक्त जगह यह घटना हो गयी थी.