\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसदस्यता अभियान में टॉप पर रहेगा जिला : फातमी
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसदस्यता अभियान में टॉप पर रहेगा जिला : फातमी \\\\टं३३ी१त्र/रबैठक में राजद की समीक्षाफोटो-4परिचय- खाजासराय स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करते पूर्वमंत्री फातमीबहादुरपुर, दरभंगा : बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्त्ताओं की बैठक बुधवार जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में हुई. खाजासराय स्थित जिला राजद कार्यालय में अयोजित बैठक मे ंराजद के सदस्यता कार्यक्रम की […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसदस्यता अभियान में टॉप पर रहेगा जिला : फातमी \\\\टं३३ी१त्र/रबैठक में राजद की समीक्षाफोटो-4परिचय- खाजासराय स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक करते पूर्वमंत्री फातमीबहादुरपुर, दरभंगा : बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्त्ताओं की बैठक बुधवार जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में हुई. खाजासराय स्थित जिला राजद कार्यालय में अयोजित बैठक मे ंराजद के सदस्यता कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मो. अलीअशरफ फातमी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में सबसे अधिक राजद की सदस्य जिला से बनाया जायेगा. इसके लिए पूरे जोर शोर से कार्यकर्त्ताओं को लगाया गया है. वहीं नव निर्वाचित स्थानीय विधाायक भोला यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र के जनताओं का आभारी हूं. इसके लिए मैं आमलोगों का साधुवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा मे ं50 हजार राजद सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है. जिसके लिए पंचायत व गांव गांव में कैंप लगाकर 15 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सभी सदस्यों की सूची पंचायत से प्रखंड से जिला कार्यालय तथा राज्य स्तर पर सूची तैयार कर भेजी जायेगी. बैठक में जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, उदय चौधरी, जयकिशोर यादव, गौतम पासवान, मो. नूर आलम, इंद्रमोहन सिंह, दशरथ यादव, पप्पू सिंह, रमाकांत यादव, धर्मशीला देवी, मो. लड्डू, मो. रुश्दी, इंद्रपरी देवी आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.