\\\\टं३३ी१त्र/ू/रडीएम से नहीं मिल पाये लोग, एसडीओ ने सुनी फरियाद

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रडीएम से नहीं मिल पाये लोग, एसडीओ ने सुनी फरियाद \\\\टं३३ी१त्र/रगौड़ाबौराम : प्रखंड मुख्यालय पर डीएम के आनेे की खबर मिलते ही आस पड़ोस पंचायत के दर्जनों लोग अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. परंतु वरीय पदाधिकारी के निदेश पर मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी ने लोगों को डीएम से मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:29 PM

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रडीएम से नहीं मिल पाये लोग, एसडीओ ने सुनी फरियाद \\\\टं३३ी१त्र/रगौड़ाबौराम : प्रखंड मुख्यालय पर डीएम के आनेे की खबर मिलते ही आस पड़ोस पंचायत के दर्जनों लोग अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. परंतु वरीय पदाधिकारी के निदेश पर मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी ने लोगों को डीएम से मिलने से रोक दिया. इस पर पहुंचे फरियादी आक्रोशित हो उठे और हो हल्ला करने लगे. हो हल्ला सुनकर बिरौल एसडीओ मो. शफीक ने उन लोगों को शिकायत सुनने प्रखंड मुख्यालय से बाहर आ गये. फरियादी मो. शमीम ने कहा कि हुजूर निर्धारित मूल्य पर गेहूं का बीज नहीं मिलता है. भूकम्प में ध्वस्त परिवारों को अब तक लाभ नहीं मिला है. डीजल अनुदान, फसल क्षति का भी मुआवजा नहीं मिला है. कसरौड़ के योगेन्द्र ठाकुर ने शिकायत किया कि 2013 से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ से दर्जनों लाभार्थी वंचित हैं. मुख्यालय का चक्कर लगा लगा कर लाभार्थी थक गये हैं. आसी के शफीक ने कहा कि मेरी पुत्री खुशनाज खातुन एवं बेबी को भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिला है. वहीं कसरौड़ के जहीना खातुन ने भी अपनी शिकायतें रखी. इधर एसडीओ मो. शफीक ने बारी बारी से सबकी शिकायत सुनकर अविलम्ब लाभ देने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version