एक : जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र मिला प्रशक्षिण

एक : जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र मिला प्रशिक्षणफोटो- 35परिचय- प्रशिक्षण में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका. बहादुरपुर. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कारण पृच्छा व समाधान को लेकर गुरुवार को ब्लॉक स्थित जनप्रतिनिधि भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र मोची की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

एक : जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र मिला प्रशिक्षणफोटो- 35परिचय- प्रशिक्षण में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका. बहादुरपुर. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित कारण पृच्छा व समाधान को लेकर गुरुवार को ब्लॉक स्थित जनप्रतिनिधि भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र मोची की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने से पहले कई सावधानियां बरतने की अपील आंगनबाड़ी सेविका से कही गयी. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जन्म के 21 दिन के भीतर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के द्वारा एवं 22 से 30 दिनों की अवधि में पंचायत सचिव को बिना किसी अनुमति के दो रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात कही. एक वर्ष के भीतर तक प्रमाण पत्र देने के लिए आवेदनकर्त्ता को प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक के यहां पांच रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन देना होगा, साथ ही बीडीओ की अनुमति होने के बाद पंचायत सचिव प्रमाण पत्र निर्गत कर सकते हैं. बता दें कि इससे पूर्व तीन माह पहले भी यह प्रशिक्षण दी गयी थी. जिसका प्रतिवेदन शून्य रहा. शिविर में बीडीओ अविनाश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश झा, पंचायत की सभी आंगनबाड़ी सेविका व पंचायत सचिव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version