आधा दर्जन शराब दुकानों की जांच
आधा दर्जन शराब दुकानों की जांच कुशेश्वरस्थान. उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु ने गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक लाइसेंसी शराब दुकानों की गहन जांच की. बेरि चौक स्थित शराब दुकान के गोदाम, खुदरा काउंटर के साथ ही भंडार की गहन जांच पड़ताल की. इन्होंने बताया की बेरि चौक स्थित दो, जगन्नाथपुर, बन्दा, कुशेश्वरस्थान व सत्तीघाट सहित […]
आधा दर्जन शराब दुकानों की जांच कुशेश्वरस्थान. उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु ने गुरुवार को आधा दर्जन से अधिक लाइसेंसी शराब दुकानों की गहन जांच की. बेरि चौक स्थित शराब दुकान के गोदाम, खुदरा काउंटर के साथ ही भंडार की गहन जांच पड़ताल की. इन्होंने बताया की बेरि चौक स्थित दो, जगन्नाथपुर, बन्दा, कुशेश्वरस्थान व सत्तीघाट सहित कई स्थानों पर शराब दुकान की गहन छानबीन की गयी. जांच में सबकुछ ठीक ठाक पाये जाने की बात कही. इनके साथ जांच के समय पुलिस बल व पदाधिकारी भी मौजूद थे.