मांगों को लेकर सामूहिक अनशन शुरू

मांगों को लेकर सामूहिक अनशन शुरू हनुमाननगर. 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को मोरो पंचायत भवन पर मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) के बैनर तले सरोज चौधरी के नेतृत्व में दर्जन भर अनशनकारी सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनकी मांगों में प्रखंड में शिक्षा और एमडीएम की सही व्यवस्था,चांदी टोला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:02 PM

मांगों को लेकर सामूहिक अनशन शुरू हनुमाननगर. 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को मोरो पंचायत भवन पर मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) के बैनर तले सरोज चौधरी के नेतृत्व में दर्जन भर अनशनकारी सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनकी मांगों में प्रखंड में शिक्षा और एमडीएम की सही व्यवस्था,चांदी टोला में बिजली की समस्या,सभी गरीबों के घर शौचालय बनाने, प्रखंड के सभी बन्द नलकूपों को चालू करने,बाढ़ की समस्या का स्थायी निदान,चांदी व खपड़पुरा में नवसृजित विद्यालय का भवन बनाने,जन वितरण प्रणाली का अनाज सर्वेक्षण सूची के अनुसार देने आदि थी. इसकी सूचना मिलने पर बीडीओ पंकज कुमार ने विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के साथ पहुंचकर अनशनकारियों के साथ वार्ता कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version