21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे डा. अरुणोदय

राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे डा. अरुणोदय शिक्षा व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए चयन22 फरवरी को होंगे पुरस्कृतसीतामढ़ी जिले के मूल निवासी हैं डा. कुमार अरुणोदय दरभंगा. बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी दरभंगा सेेंट्रल स्कूल के निदेशक डा. कुमार अरुणोदय ने एक बार फिर से जिला का नाम को राष्ट्रीय पटल पर लाया है. […]

राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे डा. अरुणोदय शिक्षा व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए चयन22 फरवरी को होंगे पुरस्कृतसीतामढ़ी जिले के मूल निवासी हैं डा. कुमार अरुणोदय दरभंगा. बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी दरभंगा सेेंट्रल स्कूल के निदेशक डा. कुमार अरुणोदय ने एक बार फिर से जिला का नाम को राष्ट्रीय पटल पर लाया है. डा. कुमार अरुणोदय को इस बार राष्ट्रपति के हाथों आगामी 22 फरवरी को प्रतिष्ठित लॉर्ड वेडेन पॉवेल राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. इसका चयन सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्काउट एंड गाइड ऑर्गेनाइजेशन ने किया है. छात्र जीवन से ही मेधावी रहे डा. अरुणोदय की प्रारंभिक शिक्षा नेतरहाट विद्यालय रांची से हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा बंगलोर में पाये. शुरू से ही दृढ़ निश्चयी डा. अरुणोदय कई संस्थाओं मेें शीर्षस्थ पद पर रहे. बिहार सरकार ने भी इनकी प्रतिभा को पहचान कर इन्हें प्राचीन कला संस्कृति के अनहद संस्था का अध्यक्ष बनाया. ये बिहार स्टेट कमीशन फॉर लेवरर्स के सदस्य सहित कई पदों का धारण किया है. डा. अरुणोदय को साहित्य कला एवं सिनेमा को इतनी रुचि है कि इससे संबंधित आलेख को प्राय: भेजा करते है तथा पत्र पत्रिकाओं में छपा भी करता है. इनके साहित्य प्रेम के कारण ही इनके पुस्तक भावावेश का विमोचन हिंदी साहित्य सम्मेलन में किया गया. इनके नाम कई सम्मान है. इनकी उत्कृष्ट रचना अशेष के लिए इन्हें कविवर गोपाल सिंह नेपाली फाउंडेशन पटना से साहित्य भूषण पुरस्कार मिला, वहीं हमें भी पढ़ाओ के नि:शुल्क शिक्षा योजना के उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीलंका सरकार ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा. सीतामढ़ी के मूल निवासी डा. कुमार अरुणोदय का लंबा सामाजिक कार्य का अनुभव हैं. इसी का परिणाम है कि एक के बाद एक शीर्षस्थ सम्मान से सम्मानित होने का मौका मिल रहा है तथा इनके सराहनीय कार्य के कारण प्रदेश व देश स्तर पर जिला को गौरव प्राप्त हो रहा है. इनके सम्मान की सूचना से शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है तथा इन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें