आज से छिटकेगी समृद्ध लोक संस्कृत की छटावित्त मंत्री करेंगे मिथिला लोक उत्सव का शुभारंभ, अंतिम चरण में तैयारी अधिकारियों ने लिया जायजा, हुआ रिहर्सल फोटो संख्या- 05परिचय- मिथिला लोक उत्सव को ले नेहरू स्टेडियम में बैठक करते डीएम. फोटो संख्या- 06परिचय- उपस्थित अधिकारीगण.फोटो संख्या- 07परिचय- तैयार हो रहा भव्य पंडाल.फोटो संख्या- 14परिचय- मंच का निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारीगण. प्रतिनिधि, दरभंगा. मिथिला लोक उत्सव का आगाज 12 दिसंबर को भव्य समारोह में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी करेंगे. इसके साथ ही दो दिवसीय संगीतमय आयोजन की शुरुआत हो जायेगी. इस आयोजन में लोकगीत व संगीत से जुड़े कई नामी-गिरामी कलाकारों की प्रस्तुति होगी. साथ ही दरभंगा के लोगों को फिल्मी दुनिया के कई कलाकारों के गीतों पर झूमने का भी मौका मिलेगा. कवि सम्मेलन में हिंदी, उर्दू, मैथिली के कवियों के हास्य रस से श्रोता घंटों गुदगुदाने को विवश होंगे. वहीं मशहूर हास्य कलाकार रवींद्र जोनी की प्रस्तुति से दर्शक अपनी हंसी शायद ही रोक पायें. मिथिला लोक उत्सव के आयोजन में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. दो दिवसीय आयोजन को नृत्य, गीत, संगीत, हास्य, कवि सम्मेलन, प्रदर्शनी जैसे गुलदस्तों से सजाया गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में लोक गीतों को भी शुमार कर इसे यादगार बनाने की कोशिश की गयी है. मिथिला लोक उत्सव की तैयारी को लेकर देर रात तक काम चलता रहा. कई चरणों में अधिकारी नेहरू स्टेडियम पहुंच कर संपन्न कराये जा रहे कार्यों का मुआयना करते रहे. पंडाल निर्माण को इंद्रधनुषी आकार दिया गया है. जबकि स्टेज पर मिथिला पेंटिंग अपनी अलग छटा बिखेरेगी. फूलों के गुलदस्तों से सजा मुख्य मंच स्वत: ही दर्शकों को अपनी ओर खींच सके, इसकी तैयारी के लिए मशहूर साज-सज्जा के कलाकारों को लगाया गया है. डीएम बाला मुरूगन डी ने शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम में विभिन्न कोषांगों से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिया. उन्होंने मंच सज्जा, पंडाल निर्माण और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ स्टॉल निर्माण के जगह का भी मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. अपराह्न 2 बजे होगा शुभारंभलहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे मिथिला लोक उत्सव की औपचारिक शुरुआत प्रदर्शनी के उद्घाटन से वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी करेंगे. अपराह्न 2 बजे इसका शुभारंभ किया जायेगा. प्रदर्शनी में सौ से अधिक विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें सर्वाधिक स्टॉल कृषि विभाग, शिक्षा, मत्स्य, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास से जुड़े होंगे. प्रदर्शनी में शामिल होने वाले विभागों के स्टॉल को 12 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक तैयार कर लिया जायेगा. स्टॉल का मुआयना वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत अन्य आमंत्रित मंत्रीगण व सांसदगण करेंगे. लोक उत्सव का भव्य शुभारंभ अपराह्न 3 बजे मिथिला की माटी से जुड़े विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति को लेकर आयोजित किया जा रहा मिथिला लोक उत्सव का भव्य शुभारंभ अपराह्न 3 बजे वित्त मंत्री करेंगे. इस आयोजन में बिहार सरकार के अन्य दो मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मदन सहनी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा भी हिस्सा लेंगे. आयोजन में स्थानीय सांसद कीर्ति झा आजाद के साथ-साथ मधुबनी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान भी मौजूद रहेंगे. आयोजन में जिले के सभी दस विधायकों एवं विधान पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अतिरिक्त दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल, लनामिवि के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा, कासिंदसं विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा, आइजी अमित कुमार जैन, डीआइजी उमाशंकर सुधांशु, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार पनवार, डीएम बाला मुरूगन डी, एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी, मेयर गौड़ी पासवान को आमंत्रित किया गया है. इन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से स्वागत किया जायेगा. विपीन कुमार मिश्रा की मंगलध्वनि से होगी शुरुआतविपीन कुमार मिश्रा के शंखवादन की मंगलध्वनि से कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. अपराह्न 3.20 बजे श्रोत गायन और शिव तांडव की प्रस्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा. 3.35 से संध्या पांच बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हिंदी, उर्दू और मैथिली के ख्यातिलब्ध कवियों को सुनने का अवसर मिलेगा. संध्याकालीन संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत सृृष्टि ग्रुप की नृत्यमय प्रस्तुति मंगलाचरण से होगी. उसके बाद लोक गायिका अनुपमा मिश्रा के स्वागत गीत से इसका आगाज हो जायेगा. शिखा कुमार एवं उनके सहेलियों की नृत्यमय प्रस्तुति के बाद रामबाबू झा के लोक गीतों पर दर्शकगण झूमने को मजबूर हो जायेंगे. कुंज बिहारी मिश्र के गीतों के साथ-साथ सुनील कुमार मिश्रा के गायन और नृत्य की प्रस्तुति भी देखने लायक रहेगी. मशहूर हास्य कलाकार रविंद्र जोनी, मुंबई के मशहूर कलाकार जुबैर हासमी, प्रतिभा बघेल की प्रस्तुति संध्या 7.40 से देर रात्रि तक चलेगी. मंच का संचालन मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमला कांत करेंगे. लें पारा ग्लाइडिंग, रायफल सूटिंग और तीरंदाजी का मजामिथिला लोक उत्सव के क्रम में दूसरे दिन 13 दिसंबर को कई रोमांचकारी खेलों का आयोजन किया जाना है. इसमें पारा ग्लाइडिंग भी शामिल किया गया है. राज मैदान में इसका आयोजन किया जायेगा. नगर आयुक्त इसके प्रभारी अधिकारी होंगे. इसमें शहरवासी पाराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. दूसरी ओर रायफल सूटिंग और तिरंदाजी करने का भी मौका आपको मिलेगा. बस शुल्क अदा कीजिए और दोनों खेलों में हिस्सा लें. रायफल सूटिंग और तीरंदाजी के लिए आपको सौ-सौ रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि पारा ग्लाइडिंग के लिए 300 रुपये जमा करने होंगे. इसी प्रकार हराही पोखर में आयोजित किये जाने वाले बनाना रेस, वाटर सरफिंग और मोटरवोट का लुत्फ उठाने के लिए भी शुल्क अदा करने होंगे. बनाना रेस में भाग लेने के लिए 200 रुपये और मोटरवोट सरफिंग के लिए 100 रुपये देने होंगे. वाटर सरफिंग का मजा आप दो सौ रुपये का शुल्क अदा कर ले सकते हैं. इन रोमांचकारी खेलों का आयोजन जिला प्रशासन ने रविवार के दिन 13 दिसंबर को किया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें हिस्सा ले सकें. स्कूली बच्चों को भी इन खेलों को देखने और रोमांचकारी अनुभव का मौका मिलेगा.
BREAKING NEWS
आज से छिटकेगी समृद्ध लोक संस्कृत की छटा
आज से छिटकेगी समृद्ध लोक संस्कृत की छटावित्त मंत्री करेंगे मिथिला लोक उत्सव का शुभारंभ, अंतिम चरण में तैयारी अधिकारियों ने लिया जायजा, हुआ रिहर्सल फोटो संख्या- 05परिचय- मिथिला लोक उत्सव को ले नेहरू स्टेडियम में बैठक करते डीएम. फोटो संख्या- 06परिचय- उपस्थित अधिकारीगण.फोटो संख्या- 07परिचय- तैयार हो रहा भव्य पंडाल.फोटो संख्या- 14परिचय- मंच का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement