ऑनलाइन जुड़ा उप डाक घर

ऑनलाइन जुड़ा उप डाक घर दरभंगा : भठियारी सराय स्थित उपडाक घर को शुक्रवार को ऑनलाइन से जोड़ा गया. शहरी क्षेत्र का यह पहला डाक घर है, जिसे ऑनलाइन किया गया है. डाक अधीक्षक आरसी चौधरी ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि डाक घरों के खाताधारियों को अब राशि की जमा एवं निकासी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:04 PM

ऑनलाइन जुड़ा उप डाक घर दरभंगा : भठियारी सराय स्थित उपडाक घर को शुक्रवार को ऑनलाइन से जोड़ा गया. शहरी क्षेत्र का यह पहला डाक घर है, जिसे ऑनलाइन किया गया है. डाक अधीक्षक आरसी चौधरी ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि डाक घरों के खाताधारियों को अब राशि की जमा एवं निकासी में सहुलियत होगी. उप डाकपाल शाहिद रजा खान ने आगत अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि यहां कंप्यूटर की जिम्मेवारी राजू झा को दी गयी है. इस मौके पर सुहैल अख्तर, रंजीत कमार, एजाज अतहर खान, पुष्पा कुमारी, अनिल कु मार झा , अजित कुमार सहित कई डाककर्मी उपस्थित थे.प्रभारी मंत्री बनने पर बधाईदरभंगा : नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी को जिला का प्रभारी मंत्री बनने पर नगर निगम व्यवसायी संघ ने प्रसन्नता व्यक्त की है. महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक, नेसार अहमद बंडीवाला, सईदुज्जमा, राजीव चौधरी, राजेश जायसवाल, पप्पू राय ने उम्मीद जतायी है कि उनके नेतृत्व में विकास से गति आयेगी.

Next Article

Exit mobile version