11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीज के नाम पर मनमाना वसूली

बीज के नाम पर मनमाना वसूली सभी प्रखंडों में अलग अलग दरमनीगाछी. प्रखंड कृषि विभाग के मेल से बीज विक्रेता द्वारा यहां अनुदानित बीज के नाम पर जमकर किसानों को लूटा जा रहा है. रामविलास यादव, रामकिशुन चौपाल, शिव प्रसाद पासवान सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि जीरो टिलेज में यहां किसानों से 2680 रुपया […]

बीज के नाम पर मनमाना वसूली सभी प्रखंडों में अलग अलग दरमनीगाछी. प्रखंड कृषि विभाग के मेल से बीज विक्रेता द्वारा यहां अनुदानित बीज के नाम पर जमकर किसानों को लूटा जा रहा है. रामविलास यादव, रामकिशुन चौपाल, शिव प्रसाद पासवान सहित सैकड़ों किसानों ने बताया कि जीरो टिलेज में यहां किसानों से 2680 रुपया लिया जा रहा है. जबकि अन्य जगह बेनीपुर मेें 2020 रुपया वहीं बगल के जिला मधुबनी के पंडौल प्रखंड में 1705 रुपया. बीज विक्रेता के सेल्स प्रतिनिधि (मे. शिव ट्रेडर्स), पवन कुमार ने बताया कि 40 किलो बीज का भाव 1272 रुपये, कर्वेंडाजीम का 50 रुपया, बारोन 2 किलो का 200 रुपया, क्लोरोपाइरीफॉस 100 एमएल का 50 रुपया, म्युरेट सल्फुरान एवं सल्फोफीरान 500 एमएल का 510 रुपया, माइक्रो न्यूट्रांट 1 लीटर का 598 रुपया कुल 2680 रुपया लिया जा रहा है. बीएओ दिनेश झा ने बताया कि जीरो टिलेज विधि से शत-प्रतिशत वापस कर दिया जाना है. जिसमें जीरो टिलेज विधि से जुताई का भी अनुदान शामिल है. वहीं जब किसानों ने बीएओ से पूछा कि क्या 2680 के अतिरिक्त 620 रुपया जुताई का वापस होगा उसपर बीएओ ने चुप्पी साध ली. किसानों ने बताया कि सारा खेल बीज विक्रेता एवं कृषि पदाधिकारी माइक्रोन्यूट्रांट्स के नाम पर खेल रहे हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर कृषि विभाग के लोगों ने भी स्वीकार किया. जब कृषि विभाग ही लुटने पर आमदा है तो किसाना क्या करें?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें