चाइल्ड लाइन की मदद से बरामद हुआ बच्चा

चाइल्ड लाइन की मदद से बरामद हुआ बच्चा दरभंगा. परिजनों के डांटने पर नाराज होकर घर से भाग निकले एक छात्र की चाइल्ड लाइन के सहयोग से लखनऊ से बरामदगी हुई. मामले को लेकर विगत 27 नवंबर को छात्र के भाई की ओर से लहेरियासराय थाना में कांड संख्या 565/15 दर्ज करवाया गया थ. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:36 PM

चाइल्ड लाइन की मदद से बरामद हुआ बच्चा दरभंगा. परिजनों के डांटने पर नाराज होकर घर से भाग निकले एक छात्र की चाइल्ड लाइन के सहयोग से लखनऊ से बरामदगी हुई. मामले को लेकर विगत 27 नवंबर को छात्र के भाई की ओर से लहेरियासराय थाना में कांड संख्या 565/15 दर्ज करवाया गया थ. जानकारी के अनुसार करमगंज निवासी गुलाम गौस रब्बानी का पुत्र गुलाम अहमद फैजानी 27 नवंबर को साइकिल से बाजार कुछ सामान खरीदने गया था. बाजार में उसकी साइकिल की चोरी हो गयी. घर पहुंचने के बाद परिजनों के डांटने पर वह नाराज हो गया. साथ ही वह ट्रेन से लखनऊ चला गया. चाइल्ड लाइन को सूचना मिलने पर उनकी ओर से कार्रवाई की गयी. उसके एक दोस्त से जानकारी एकत्र कर बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version