अभी भी ईमानदारी बची है भाई

अभी भी ईमानदारी बची है भाई दरभंगा. इस दौर में भी ईमानदारी की मिसाल देखने को मिल जाती है. इस क्रम में केवटी थाना के रनवे निवासी बद्रीनाथ साहु के पुत्र संतोष कुमार ने एक मिसाल पेश की. शुक्रवार को डीएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने एनएच 105 पर सड़क पर मिले एक पर्स को सौंपा. एएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:36 PM

अभी भी ईमानदारी बची है भाई दरभंगा. इस दौर में भी ईमानदारी की मिसाल देखने को मिल जाती है. इस क्रम में केवटी थाना के रनवे निवासी बद्रीनाथ साहु के पुत्र संतोष कुमार ने एक मिसाल पेश की. शुक्रवार को डीएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने एनएच 105 पर सड़क पर मिले एक पर्स को सौंपा. एएसपी सह डीएसपी सदर दिलनवाज अहमद ने पर्स खोलने पर जाना कि यह मौलागंज प्रोफेसर कॉलोनी निवासी जगदीश महतो के पुत्र अनिल कुमार महतो को है. पर्स में वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एसबीआइ के दो एटीमए कार्ड, 360 रुपया रखा हुआ था. बाद में जिनका पर्स था उन्हें बुलाकर सौंप दिया गया.

Next Article

Exit mobile version