चोरी की गाड़ी जब्त कर ले गयी बंगाल पुलिस

चोरी की गाड़ी जब्त कर ले गयी बंगाल पुलिस सिंहवाड़ा. जीपीएस के आधार पर थाना क्षेत्र के कटासा पंचायत के कठलिया गांव से गुरुवार की रात बंगाल पुलिस के सुरजीत राय एवं एसआई बीडीराम के नेतृत्व मेेंछापेमारी की गयी. इसमें जहां से होंडा के आमेजिन कार जब्त किया गया, वहीं संदेह के आधार पर होंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:36 PM

चोरी की गाड़ी जब्त कर ले गयी बंगाल पुलिस सिंहवाड़ा. जीपीएस के आधार पर थाना क्षेत्र के कटासा पंचायत के कठलिया गांव से गुरुवार की रात बंगाल पुलिस के सुरजीत राय एवं एसआई बीडीराम के नेतृत्व मेेंछापेमारी की गयी. इसमें जहां से होंडा के आमेजिन कार जब्त किया गया, वहीं संदेह के आधार पर होंडा साइन बाइक एवं बिना नंबर की बोलेरो भी अपने साथ ले गयी. यह गाड़ी बंगाल से चोरी हो गई थी. इसकी प्राथमिकी न्यू एलीपुरा थाना में कांड सं. 371/15 दर्ज हुई थी. जानकारी के अनुसार यह गाड़ी कठलिया निवासी नाजिम अहदम का पुत्र अनवर अहमद उर्फ लड्डन के यहां से बरामद हुई. छापेमारी के समय कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version