जैविक खाद सह बर्मी कंपोस्ट का छह दिवसीय प्रशक्षिण संपन्न

जैविक खाद सह बर्मी कंपोस्ट का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न जाले. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को जीविका समूह की 30 महिलाओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ़ इस मौके पर प्रशिक्षक सह मृदा वैज्ञानिक डा़ आनंद प्रसाद राकेश ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को घरेलू उत्पादों से कीटनाशी दवा तैयार करने का गुर सीखाया़ डा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:36 PM

जैविक खाद सह बर्मी कंपोस्ट का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न जाले. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को जीविका समूह की 30 महिलाओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ़ इस मौके पर प्रशिक्षक सह मृदा वैज्ञानिक डा़ आनंद प्रसाद राकेश ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को घरेलू उत्पादों से कीटनाशी दवा तैयार करने का गुर सीखाया़ डा. राकेश ने बताया कि तुलसी, हल्दी, खैनी, नीम, मिर्च, लहसुन आदि घरेलू पदार्थों से भी किसान अपने फसलों को सुरक्षित रखने की दवा तैयार कर सकते हैं. मौके पर दवा तैयार करने की विधि को बताए जाने पर प्रशिक्षुओं में उत्साह भरा माहौल बना रहा़ प्रशिक्षक ने बताया कि जल्द ही प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण कर दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version