आरपीएस में स्काउट-गाइड शिविर संपन्न

आरपीएस में स्काउट-गाइड शिविर संपन्न दरभंगा. रोज पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय प्रथम स्काउट-गाइड शिविर का समापन निदेशक डा. राजीव रंजन द्वारा तालियाें की गड़गड़ाहट के बीच दीप जला व स्वागत गान के साथ किया गया. शिविर में सातवीं कक्षा से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के छात्रों को कुशल प्रशिक्षकों जिला स्काउट प्रशिक्षक गंगा यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 10:16 PM

आरपीएस में स्काउट-गाइड शिविर संपन्न दरभंगा. रोज पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय प्रथम स्काउट-गाइड शिविर का समापन निदेशक डा. राजीव रंजन द्वारा तालियाें की गड़गड़ाहट के बीच दीप जला व स्वागत गान के साथ किया गया. शिविर में सातवीं कक्षा से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के छात्रों को कुशल प्रशिक्षकों जिला स्काउट प्रशिक्षक गंगा यादव, नीतीश कुमार यादव तथा गुलनाज प्रवीण द्वारा बीपी सिक्स, मोटो नियम प्रतीज्ञा एवं ड्रील का प्रशिक्षण दिया. इससे बच्चों में अनुशासन के साथ साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास के अतिरिक्त सामाजिक दायित्व के निर्वहन में कुशलता प्राप्त कर राष्ट्रीय भावना की जागृति हो सके. समापन समारोह में मुख्य अतिथि निदेशक डा. राजीव रंजन के अतिरिक्त स्कूल प्रशासक प्रमोद कुमार झा काकाजी प्रभारी प्राचार्य आरके झा एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version