जिप सदस्य ने किया वद्यिालय भवन का शिलान्यास

जिप सदस्य ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास बेनीपुर : प्रखंड के नवादा मध्य विद्यालय बालक के चार अतिरिक्त वर्ग संचालन कमरे का आधार शिला शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य जयश्री देवी ने रखी इस दौरान उन्होंनें कहा कि शिक्षा के बिना किसीभी क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है. उसके लिए सुदृढ़ शिक्षण संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 10:16 PM

जिप सदस्य ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास बेनीपुर : प्रखंड के नवादा मध्य विद्यालय बालक के चार अतिरिक्त वर्ग संचालन कमरे का आधार शिला शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य जयश्री देवी ने रखी इस दौरान उन्होंनें कहा कि शिक्षा के बिना किसीभी क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता है. उसके लिए सुदृढ़ शिक्षण संस्थान का भी होना जरूरी है. इसीके तहत मेरे द्वारा जिला परिषद की बैठक में उठाये गये सवालों पर सर्व शिक्षा अभियान से 16 लाख की लागत से चार कमरा बनाने की स्वीकृत मिला. इसका निर्माण पूरा हो जाने से बच्चों को बैठने में कोई परेशानी नहीं होगा. उन्होंने प्रधानाध्यापक से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाने का भी अनुरोध किया. इस दौरान रमौली पंचायत के उप मुखिया नरेश झा, कांग्रेस नेता रामकुमार झा बबलू, कृष्णानंद झा, डॉ अरविंद झा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version