profilePicture

खाद्यान से वंचितों ने जतायी नाराजगी

खाद्यान से वंचितों ने जतायी नाराजगी बहादुरपुर. राशन वितरण में भारी अनियमितता को लेकर वाजितपुर पंचायत के लाभुकों में आक्रोश गहराता जा रहा है. किरण देवी, रामअशीष चौधरी, दायरानी देवी, सेनी देवी, श्रवण चौधरी, कौशल चौधरी, विजय शंकर चौधरी आदि दर्जनों लाभुकों का कहना है कि जून माह से ही जनवितरण विक्रेता मो. जहीर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 10:16 PM

खाद्यान से वंचितों ने जतायी नाराजगी बहादुरपुर. राशन वितरण में भारी अनियमितता को लेकर वाजितपुर पंचायत के लाभुकों में आक्रोश गहराता जा रहा है. किरण देवी, रामअशीष चौधरी, दायरानी देवी, सेनी देवी, श्रवण चौधरी, कौशल चौधरी, विजय शंकर चौधरी आदि दर्जनों लाभुकों का कहना है कि जून माह से ही जनवितरण विक्रेता मो. जहीर के द्वारा खाद्यान नहीं दिया जा रहा है. राशन लेने जाने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है साथ ही खाद्यान्न नहीं देने की बात कहते हैं. जहां जाना है जाओ की बात कहते हैं. स्थानीय लाभुकों ने इसकी शिकायत सदर एसडीओ एवं एमओ से भी किया है. इसके बाद भी उक्त जनवितरण विक्रेता के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में लाभुक जाये तो कहां जायें. एमओ ज्ञानेश कुमार ने बताया कि जनवितरण विक्रेता मो. जहीर की दुकान की जांच रिपोर्ट सदर अनुमंडलाधिकारी को सौंप दिया गया है. इधर पंचायत के मुखिया किरण देवी का कहना है कि जनवितरण विक्रेता मो. नूर आलम की दुकान में टैग कर दिया जाये तो लाभुकों को ससमय राशन मिल जाता है. इस संंबंध में एजीएम संजय कुमार ने बताया कि मो. जहीर का जून से नवंबर माह तक का खाद्यान्न का उठाव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version